November 24, 2024

23 को होगा 7 दिवसीय भव्य स्वदेशी मेला-2022 का शुभारंभ

0

रायपुर

राजधानी रायपुर में प्रतिवर्ष होने वाला भव्य स्वदेशी मेला इस वर्ष 23 दिसंबर से 29 दिसंबर तक साइंस कॉलेज मैदान में होगा। मेला आयोजन के संबंध में न्यू शांति नगर स्थित स्वदेशी भवन में बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक मोहन पवार ने समाजसेवी अमर बंसल को मेला संयोजक की घोषणा की । इसी प्रकार सह संयोजक  रजियन्त ध्रुव, नवीन शर्मा बनाये गए। कार्यक्रम संयोजक अमरजीत सिंह छाबड़ा एवं मेला महिला प्रमुख की जिम्मेदारी श्रीमती शताब्दी पाण्डेय को दी गई। गौरतलब है कि राजधानी रायपुर में प्रतिवर्ष 7 दिवसीय भव्य स्वदेशी मेला विगत 19 वर्षों से होता आ रहा है। मेला का शुभारंभ 23 दिसंबर को होगा जो 29 दिसंबर तक चलेगा।

इस संबंध में भारतीय विपणन विकास केंद्र यानी सी बीएमडी के प्रबंधक सुब्रत चाकी ने बताया कि  अपने छत्तीसगढ़ सहित गुजरात, झारखंड, महाराष्ट्र,पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, बंगाल, तमिलनाडु, बिहार,जम्मू कश्मीर, आंध्रप्रदेश सहित 23 राज्यों के 250 स्टॉल धारकों की सहभागिता होगी। मेले में हैंडीक्राफ्ट, लघु एवं कुटीर उद्योग के उत्पाद ,एजुकेशन, रियल स्टेट, आॅटो इंडस्ट्रीज, टेक्सटाइल, हैंडलूम, एफएमसीजी, इलेक्ट्रॉनिक्स, सामाजिक, हेल्थ सेक्टर, सर्विस सेक्टर, फर्नीचर, टेलीकॉम आदि के स्टॉल्स देखने को मिलेंगे। मेले में शहरवासियों के लिए आकर्षक फूड स्टॉल एवं बच्चों के लिए झूले भी लगेंगे।

कार्यक्रम संयोजक अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया कि मेला के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। गीत संगीत के साथ साथ पेंटिंग, रंगोली, मेहंदी, नृत्य आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी जिसमें प्रति वर्ष की भांति शहर के बेटी-बेटियां हिस्सा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *