ग्रीन आर्मी आॅफ रायपुर ने किया सेवा कर्मियों का सम्मान
रायपुर
पर्यावरण के क्षेत्र में कार्यरत ग्रीन आर्मी आॅफ रायपुर द्वारा अमलीडीह जोन के अंतर्गत तालाबों की सफाई कार्य और पौधों की देखभाल के उपरांत लगाए गए बोर्ड का आमा तालाब, देवपुरी में उद्घाटन किया गया एवं सेवा कर्मियों का सम्मान किया गया। ग्रीन आर्मी आॅफ रायपुर के छेरीखेड़ी जोन के प्रभारी श्री विवेक बर्धन ने बताया कि देवपुरी के आमा तालाब एवं पादरी तालाब में रोपे गए वृक्षों की सुरक्षा, तालाब की साफ-सफाई के लिए आम जनता में जागरूकता पैदा करने के लिए और पर्यावरण के प्रति रुचि बढ़ाने दो साईन बोर्ड लगाया गया और एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर श्री देव शंकर दत्ता द्वारा प्रदान किए गए पीपल के पौधे का रोपण ग्रीन आर्मी परिवार के सहयोग से किया गया। श्री एन आर नायडू के नेतृत्वमें एक उखाड़े गए पीपल के वृक्ष को नगर निगम के सहयोग से तालाब पर पुन: लगाया गया। उसकी पूजा की गई और ईश्वर से वृक्ष के पुन: स्थापित होकर पहले की तरह लहराने की प्रार्थना की गई। वृक्षारोपण ग्रीन आर्मी परिवार द्वारा कृषि वैज्ञानिक श्री विजय जैन जी के निदेर्शों के अनुसार किया गया। पर्यावरण एवं स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए देवपुरी वार्ड की टीम, डॉल्फिन ज्वेलो की टीम, अमलीडीह की टीम, स्थानीय नागरिकों और वार्ड 53 के नगर निगम कर्मियों का ग्रीन आर्मी के द्वारा सम्मान किया गया।