September 24, 2024

नगर परिषद की अनदेखी- नगर में कई जगह लगे कचरे के ढेर

0

गंदी बदबू एवं मच्छरों से परेशान है वार्ड वासी
बक्सवाहा

नगर मैं कई जगह कचरे के ढेर देखने को मिल रहे है किसी किसी वार्ड में नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा कचरे के ढेरों को उठाया नहीं जा रहा जिससे वहा  रहने वाले बाडवासियों को काफी समस्याएं हो रही है वही वार्ड नंबर 5 में बीते 5 दिन में एक दिन नगर परिषद की कचरा गाड़ी आ रही है जिससे कई जगह कचरे के ढेर लग जाती है और रहवासियों को मजबूरन कचरे को रोड पर डालना पड़ता है नियमित कचरा गाड़ी ना आने से  वार्ड वासियों में आक्रोश व्याप्त है उन्होंने नगर परिषद से नियमित कचरा संग्रहण वाहन वार्ड में भेजने के लिए मांग की है वार्ड वासियों ने बताया कि सबसे बड़ी समस्या रोजाना घरों से निकलने वाला कचरा होता है जिसके लिए नगर परिषद के द्वारा कचरा संग्रहण वाहन से घर घर जाकर कचरा जमा किया जाता है परंतु बीते 5 दिन में एक बार  कचरा संग्रहण वाहन वार्ड में  आने से वार्ड वासियों के सामने घरों का कचरा फेंकना एक बड़ा विषय हो गया है उक्त लोगों के द्वारा यदि कचरा घर के सामने फेंक दिया जाता है तो उससे समस्या के साथ साथ विवाद की स्थिति भी बनने लगती है वार्ड में कई लोग अपने घरों का कचरा किसी अन्य स्थान पर फेक रहे हैं जो किसी ना किसी के घर के पास में है ऐसी में गंदगी के साथ-साथ मच्छर मक्खी का प्रकोप बढ़ रहा है साथ ही कई जगह पर लोगों के द्वारा कचरा नाली  किनारे  डाला जा रहा है वार्ड वासियों ने बताया कि कचरा वाहन के ना आने से घरों का कचरा रोड पर फेंकने के लिए नगर परिषद  मजबूर कर रही है वहीं वार्ड में सार्वजनिक निवास में लोगों द्वारा कचरा फेंक कर उसे कचरा घर बना दिया गया है जिससे आसपास रहने वाले लोगों को मच्छर एवं गंदी बदबू के साथ बीमार होने की दहशत बनी हुई है वार्ड के लोगों द्वारा कई बार नगर परिषद जाकर इसकी शिकायत की गई लेकिन नगर परिषद के आला अधिकारी आंख बंद करके लोगों को गंदगी के माहौल में रहने के लिए मजबूर कर रहे हैं।

इस संबंध में जब वार्ड नंबर 5 के पार्षद आशा वीरेंद्र सिंघई  से बात की तो उन्होंने नगर परिषद पर आरोप लगाते हुए बोला कि नगर में जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे हुए हैं सूअरों का काफी आतंक है कई दिनों तक नालियां साफ नहीं होती हमारे पार्षद साथियों द्वारा शिकायत करने पर कर्मचारियों द्वारा बोला जाता है कि आप इस संबंध में नगर परिषद अध्यक्ष से चर्चा करें और नगर परिषद अध्यक्ष नहीं चाहती कि नगर में साफ-सफाई एवं पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से चले।

नगर में सफाई को लेकर सफाई दरोगा संगीत बाल्मिक का कहना है कि वहां कचरे का ढेर था 2 दिन पहले उस स्थान से एक ट्रॉली कचरा उठा लिया गया है क्योंकि कर्मचारियों की कमी थी कल बाकी कपड़ा हुआ कचरा उठा लिया जाएगा।

इस संबंध में नगर परिषद अध्यक्ष किरण बृजगोपाल सोनी का कहना है कि नगर में जिस जगह कचरे के ढेर लगे थे नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों द्वारा उठा लिया गया था अगर फिर से किसी वार्ड में कचरे के ढेर लग गए हैं उन्हें कल सफाई कर्मचारियों को पहुंचाकर सफाई कराई जाएगी एवं नगर में सुचारू रूप से साफ सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था की जा रही है अभी दो-तीन दिन से कचरा गाड़ी खराब हो जाने के कारण वार्ड में एक-दो दिन के अंतराल से गाड़ी पहुंच रही है लेकिन गाड़ी सुधारने के लिए पहुंचा दी गई है और बहुत जल्दी पहले की तरह सुचारू रूप से कचरा उठाने के लिए गाड़ी वार्डो मे पहुंचेगी।

नगर में बिछी पाइप लाइन 40 साल पुरानी हो चुकी है जो पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है बार-बार लाइन सुधारने के बावजूद भी लीकेज हो जाती है नगर परिषद के कर्मचारी प्रयासरत हैं बहुत ही जल्द नगर में पेयजल की व्यवस्था की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *