September 24, 2024

विश्व विकलांग दिवस : विभिन्न प्रतियोगिताओं आयोजित, अव्वल प्रतिभागी हुये सम्मानित

0

ब्लॉक स्तर पर चिन्हित कर दिव्यांगों को दिए जाएगें कृत्रिम अंग
मुख्य आयोजन शा. उत्कृष्ट वि. क्र. 01 में सम्पन्न
छतरपुर

अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस के अवसर पर 3 दिसम्बर को छतरपुर के शा. उत्कृट विद्यालय क्रमांक 01 में जिला स्तरीय आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। अतिथि के रूप मंे पूर्व राज्य मंत्री श्रीमती ललिता यादव, अर्चना सिंह, कलेक्टर संदीप जीआर, सीईओ जिला पंचायत तपस्या परिहार, प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन छतरपुर चन्द्रसेन सिंह तथा विभिन्न अधिकारी, अशासकीय संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में दिव्यांग बच्चे उपस्थित रहे।

इस दिवस खेलकूद की विभिन्न प्रतियोगिता सांस्कति कार्यक्रम एवं सामर्थ्य प्रदर्शन सहित ड्राइंग, पेंटिंग, रंगोली, केरम, संगीत, मेहदीं, क्रिकेट एवं दौड़ इत्यादि में दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं में अव्वल आने पर 46 बच्चों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया तथा अन्य सभी बच्चों को गिफ्ट वितरित किए गए। इस दौरान मेडिकल बोर्ड, स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान कार्ड, पेंशन प्रकरण बनाने सहित विभिन्न योजनाओं से लाभांवित करने के शिविर लगाये गए तथा जिला अस्पताल में अवकाश दिवस को छोड़कर हर दिवस दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे की जानकारी दी गई।

पूर्व मंत्री ललिता यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार दिव्यांग बच्चों के सामर्थ बनाने के लिये कटिबद्ध है। इसी क्रम में शिविर का आयोजन किया गया है तथा सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा बच्चों के द्वारा प्रतियोगितयों में भाग लेकर अपना हुनर दिखाया जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों में अनेक प्रतिभाएं छिपी हैं जो किसी के पास नहीं हैं, अपने आप को कभी कमजोर मत समझें। सभी लोग आगे बढ़े जिसके लिए सरकार विभिन्न योजनाएं चलाकर दिव्यांगजनों को लाभांवित कर रही है।

कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर भी दिव्यांग शिविर के माध्यम से जरूरतमंद दिव्यांग बच्चों को चिन्हित कर आवश्यक कृत्रिम अंग तथा आदि उपकरण दिए जाएंगें। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास रहने वाले दिव्यांग बच्चे को चिहिन्त करें तथा उपकरण दिलाने में मदद कराये। साथ ही उन्हांेने कहा कि प्रशासन दिव्यांगजनों के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं तथा विभिन्न उपकरणों का लाभ देने का पूरा प्रयास कर रहा है। पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमति अर्चना सिंह ने कहा कि अपने आप को कभी कमजोर मत समझें तथा अपने हुनर एवं कला से जिले का नाम रोशन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *