कलेक्टर ने माँ गायत्री सरोवर को लेकर तकनीकि जांच दल गठित किया
धार
नगर व क्षेत्र की आस्था के केंद्र पंचमुखी माँ गायत्री मंदिर सरोवर आसपास की कॉलोनियों से मलमूत्र गंदा पानी आने से गंदगी से भरा है।
उपरोक्त समस्या को गम्भीरता से लेते हुए धार कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने माँ गायत्री मंदिर सरोवर में गंदा पानी रोकने सहित समस्त बिंदुओं पर तकनीकी जाँच हेतु जाँच दल गठित किया है।
उक्त जाँच दल में विभिन्न विभाग के 3 कार्यपालन यंत्री को रखा गया है, जो तकनीकी सर्वे कराकर मौका स्थिति का अवलोकन एवं पूर्ण परीक्षण कर, परीक्षण उपरांत अपने स्पष्ट अभिमत सहित प्रतिवेदन अविलंब प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए है।
पंचमुखी माँ गायत्री मंदिर सरोवर के आंदोलन प्रमुख सोमेश्वर पाटीदार ने कहा कि, नवागत धार कलेक्टर ने प्रथम कुक्षी नगर प्रवास के दौरान इस विषय को संज्ञान में लेकर आस्था, पर्यावरण सहित स्वच्छता व जनसामान्य की समस्याओं को प्राथमिकता दी है। हम धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा का हृदय से आभार व्यक्त करते है।
बता दे, लंबे जनांदोलन के बाद नगर परिषद का अधूरा कार्य कुछ हद तक होने के बाद म.प्र. शासन के पर्यटन विभाग द्वारा विकास कार्य किये जा रहे है।
परन्तु नगर परिषद की लापरवाही के चलते आसपास की कॉलोनियों का मलमूत्र गंदा पानी आज भी आ रहा है, जबकि, गत वर्ष ही ज़न सहयोग से सरोवर की सफाई व गहरीकरण कार्य किया जा चुका था। जन सहयोग से लगातार जनांदोलन चलाया गया गया।
कई बार शासन-प्रशासन को भी चेताया गया था। यहाँ तक कि, सामाजिक कार्यकर्ता सोमेश्वर पाटीदार ने इसी मलमूत्र भरे गंदे सरोवर में डुबकी लगाकर गंदा पानी भी पिया था।