सोना बस और टैक्सी में हुई भिड़ंत, पलटी बस, 15 यात्री घायल
-झांसी से खरगापुर चलती है यात्री बस।
-पिपरट(करमोरा) के पास हुई भिड़ंत।
-108 से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतारा पहुंचाया
जतारा
झांसी से खरगापुर जा रही सोना कंपनी की बस पिपरट (करमोरा)के पास तेज गति से आ रही ऑटो टैक्सी से टकरा गई। जिससे बस ड्राइवर संतुलन खो बैठा और बस पलट गई। बस पलटने से बस में सवार लगभग 15 यात्रियों के घायल होने की खबर बताई जा रही है। वहीं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी किरण अहिरवार मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतारा पहुंचाया, जहां पर घायलों का उपचार जारी है। स्थानीय लोगों की माने तो आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं ओवरलोडिंग ऑटो टैक्सी चल रही है। जिनमें जबरदस्ती लोगों को ठूंस-ठूंस कर ले जाया जाता है। यातायात के साधनों में कमी होने के कारण लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है किंतु जिला प्रशासन और आरटीओ कार्यालय इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। बीते दिनों जतारा से मजना जा रही ऑटो टैक्सी पलट जाने से लगभग 12 से 13 लोग घायल हुए थे जिनका उपचार भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतारा में किया गया था। आए दिन हो रही दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा अनियंत्रित वाहनों की गति से घटनाएं हो रही है।