पटना के खान सर का वीडियो वायरल, गिरफ्तारी की मांग, ‘सुरेश-अब्दुल’ की कर रहे थे बात
नई दिल्ली
पटना के मशहूर खान सर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी एक्टिव हो गई है। पार्टी ने खान सर की गिरफ्तारी की मांग की है। 'सुरेश और अब्दुल' का जिक्र करते हुए वाक्य की बात कर रहे खान सर के वीडियो पर विवाद भी खड़ा होता दिख रहा है। इसे लेकर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग भी की जा रही है।
क्या कह रही है कांग्रेस
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्विटर हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, 'घटिया निहायत ही घटिया – इसे गिरफ़्तार करना चाहिए और जो अट्टहास कर रहे हैं इनकी भद्दी बेहूदा बातें सुन कर उनको सोचना चाहिए – कि क्या बन रहे हैं हम?' लेखक अशोक कुमार पांडे ने ट्वीट किया, 'इसे नीचता की हद कहते हैं। ऐसे लोग शिक्षा का धंधा करते हुए समाज में नफरत फैलाने वाले घटिया धंधेबाज हैं। इस आदमी को तुरंत गिरफ्तार होना चाहिए।'
वीडियो में क्या
वीडियो में खान सर द्वंद समास समझा रहे हैं। उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, 'कुछ संधि ऐसी होती हैं समास वगैरह में, एक ही चीज के दो अर्थ होते हैं। द्वंद समास बोलते हैं न। द्वंद समास एक ही चीज के दो अर्थ होते हैं। सुरेश ने जहाज उड़ाया, मतलब सुरेश जहाज उड़ाया। द्वंद समास में अब बस इसका नाम चेंज कीजिए। अब्दुल ने जहाज उड़ाया।' उन्होंने आगे कहा, 'शब्द एक ही है, लेकिन अंतर अलग हो जाएगा। सुरेश ने जहाज उड़ाया मतलब उड़ाया (हवा में उड़ने का इशारा करते हुए), अब्दुल ने जहाज उड़ाया मतलब भड़काया।'
लेखक अशोक कुमार पांडे ने ट्वीट किया, 'इसे नीचता की हद कहते हैं। ऐसे लोग शिक्षा का धंधा करते हुए समाज में नफरत फैलाने वाले घटिया धंधेबाज हैं। इस आदमी को तुरंत गिरफ्तार होना चाहिए।'