पाकिस्तान की हार के बाद क्यों हो रही है भारत की तारीफ? आंकड़े देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
नई दिल्ली
पाकिस्तान को सोमवार शाम इंग्लैंड के हाथों रावलपिंडी टेस्ट में 74 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मेजबान टीम अब तीन मैच की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है। पाकिस्तान की इस करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर अचानक भारतीय टीम की जमकर तारीफ होने लगी। इस दौरान कई क्रिकेट प्रेमियों ने भारत के घर पर कुछ रिकॉर्ड साझा कर पड़ोसी मुल्क को ट्रोल भी किया। ये रिकॉर्ड पिछले 10 सालों में घर पर टीम इंडिया के टेस्ट मैच में प्रदर्शन के हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत ने इस दौरान 42 टेस्ट खेले हैं और मात्र दो बार ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। पिछले 10 सालों में यह किसी भी टीम का अपने घर पर बेस्ट परफॉर्मेंस है।
2013 से भारत ने घर में 42 टेस्ट खेले हैं जिसमें टीम इंडिया को 34 मैचों में जीत हासिल हुई है, वहीं 6 मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत का W/L 17 का है, जो बाकी अन्य 10 टीमों से काफी बेहतर है। W/L का मतलब यहां कितनी जीत पर एक हार मिली है उससे है। बात अन्य टीमों की करें तो पिछले 10 सालों में भारत के बाद जिसका घर में दूसरा बेस्ट W/L का रेशो रहा है वो ऑस्ट्रेलिया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान अपने घर 48 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 34 जीत के साथ 6 हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया का जीत/हार का अनुपात 5.666 का है। वहीं बात पाकिस्तान की करें तो 2019 से उनके घर पर टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई है। उन्होंने इस दौरान 9 मैच खेले जिसमें 4 जीत के साथ 2 हार का सामना करना पड़ा। वहीं तीन मैच इस दौरान ड्रॉ रहे हैं।
म मैच जीत हार टाई ड्रॉ जीत/हार
इंग्लैं 67 39 18 0 10 2.166
ऑस्ट्रेलिया 48 34 6 0 8 5.666
भारत 42 34 2 0 6 17
साउथ अफ्रीका 48 32 12 0 4 2.666
न्यूजीलैंड 41 26 5 0 10 5.2
श्रीलंका 40 20 17 0 3 1.176
वेस्टइंडीज 40 16 16 0 8 1
बांग्लादेश 30 9 12 0 9 0.75
पाकिस्तान 9 4 2 0 3 2
जिम्बाब्वे 16 2 12 0 2 0.166
आयरलैंड 1 0 1 0 0 0
बात बीते 10 सालों में टीम इंडिया की घर पर हार की करें तो 2017 में ऑस्ट्रेलिया ने 333 रनों के बड़े अंतर से भारत को धूल चटाई थी, वहीं उसके बाद 2021 में इंग्लैंड ने भारत को 227 रनों से धोया था। इनके अलावा भारत ने पिछले एक दशक में कोई मैच नहीं हारा है।