धान उपार्जन केंद्र शहपुरा का भारतीय किसान संघ ने निरिक्षण कर जायजा लिया
शहपुरा
इन दिनों किसान अपने धान की फसल बेचने के निर्धारित उपार्जन केंद्रों में पहुंचकर फसल विक्रय कर रहे है, आज भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू ने अपनी टीम के साथ धान उपार्जन केंद्र शहपुरा पहुंचकर केंद्र का निरीक्षण किए,जिसमें पाया की किसानों के उचित बैठक एवं पानी की व्यवस्था है यहा पर पर्याप्त रूप से वाहन भी खडी हो सकती है।
निरिक्षण के दौरान धान का तौल और माप को भी देखा गया जिसमें सही मात्रा में तौल किया जा रहा है ।यहां पर एक समस्या सामने आई जो कि बारदाना की है बारदाना पुराने व फटे हुए है जिसके कारण अनाज की बर्बादी होने की सम्भावना है ।
भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल ने कहा की इस समस्या से सरकार को अवगत करवाएगे जिससे उपार्जन केंद्रों में नए बारदाना उपलब्ध हो सके ।
निरिक्षण के दौरान भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल, जिलामंत्री अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे है।