पंजाब से वापस लौट रहे परिवार कि कार, अंबाला की नहर में गिरी कार, 4 मौत
अंबाला
हरियाणा के अंबाला में मंगलवार सुबह बड़ा कार हादसा हो गया। नगर में कार गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में माता-पिता और उनके दो बच्चे शामिल हैं। परिवार पंजाब का रहने वाला था। हादसा इस्माइलपुर गांव में हुआ जहां से नरवाना नहर जाती है। यह जगह अंबाला से 25 किमी दूर है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। कार को निकाला और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतकों की पहचान कुलदीप सिंह (48), उनकी पत्नी कुलबीर कौर (40), बेटे सुखप्रीत (15) और बेटी जशनदीप कौर (10) के रूप में हुई है। मृतकों के परिजन को सूचना दे दी गई है।
यात्रा के दौरान नहर में गिरी कार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, परिवार जिस कार से यात्रा कर रहा था वह नरवाना शाखा नहर में गिर गई। नग्गल पुलिस ने चारों शवों को सिविल अस्पताल मोर्चरी भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, परिवार मारूति कार में यात्रा कर रहा था और पंजाब में लालरू के पास अपने पैतृक गांव तिवाना से लौट रहे थे।
परिवार 4 दिसंबर की सुबह निकला था। पुलिस के अनुसार, रात को करीब 11 बजे हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी अगले दिन यानी की 5 दिसंबर की सुबह मिली। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस आगे की जांच कर रही है।
कर्नाटक में भी हो चुका ऐसा हादसा
इस साल के शुरूआत में, कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में मंजेश्वर-पुत्तूर-सुब्रह्मण्य राज्य राजमार्ग पर एक वाहन नदी में जा गिरी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, विट्ठल कस्बे के कुंदादका का रहने वाला 26 वर्षीय धनुष चला रहा था और उसके साथ उसका साला 21 वर्षीय मंजेश्वर भी साथ था।
सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद घटना का पता चल पाया। नदी में कई घंटों की तलाशी के बाद अधिकारियों की एक टीम ने कार को बरामद किया। हालांकि, दोनों का शव अब तक नहीं मिल पाया है।