केएल राहुल नहीं करते गेंदबाजी फिर भी सुनील गावस्कर ने उन्हें बताया ऑलराउंडर
नई दिल्ली
बांग्लादेश के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में जहां पूरी बैटिंग यूनिट जूझ रही थी, वहीं केएल राहुल ने 73 रनों की सर्वाधिक पारी खेल टीम को 186 के स्कोर तक पहुंचाया। राहुल को अगर दूसरे छोर से साथ मिला होता तो शायद टीम इंडिया 200 के पार का स्कार भी बनाने में कामयाब रही। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और टीम इंडिया को 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। केएल राहुल ने इस मुकाबले में ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने के साथ विकेट कीपिंग का भी भार संभाला। भारतीय पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर केएल राहुल के इस प्रदर्शन से खुश हुए और उन्होंने अपने बयान के दौरान राहुल को ऑलराउंडर कहा, लिटिल मास्टर ने इसके पीछे का तर्क भी दिया।
सोनी स्पोर्ट्स से बात करते हुए गावस्कर ने कहा 'वह भारत के लिए नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर रहा है, जिसमें धवन और रोहित शर्मा ज्यादातर समय पारी का आगाज करते हैं और विराट कोहली नंबर 3 पर खेलते हैं। वह पिछले कुछ समय से नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। हो सकता है कि वह इसी स्थिति को मजबूत करना चाह रहे हों। इससे भारत को अतिरिक्त ऑलराउंडर का विकल्प मिलता है।'
उन्होंने आगे कहा 'यदि आपके पास मध्यक्रम के विकल्प के रूप में कोई है जो विकेट कीपिंग कर सकता है तो आप किसी अन्य गेंदबाज को लेने पर विचार कर सकते हैं। मैं उसे ऑलराउंडर कहता हूं क्योंकि वह विकेटकीपिंग कर सकता है, वह ओपनिंग कर सकता है और नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर सकता है। जहां तक मुझे लगता है केएल राहुल एक ऑलराउंडर हैं और उसके जैसा अनुभव और उसके पास जिस तरह के शॉट्स हैं, वह उस तरह का फिनिशर है जिसे आप नंबर 5 या 6 पर चाहते हैं।'
वनडे फॉर्मेट में राहुल की अनुपस्थिति में पंत भारत की नियमित विकेटकीपर रहे हैं। पंत ने इस साल खेले गए 12 वनडे मैचों में 37.33 की औसत से एक शतक और तीन अर्द्धशतक के साथ 336 रन बनाए हैं। वहीं केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला वनडे मिलाकर इस साल सिर्फ 8 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने 32.71 की औसत से दो अर्द्धशतक के साथ 229 रन बनाए।