नदी महोत्सव के तहत राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने की बीहर नदी में पूजा : अर्चना
अमरपाटन
नदी महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रतापगढ़ी के पास बीहर नदी में नदी महोत्सव एवं जल संवाद कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि रामखेलावन पटेल राज्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन रहे। राज्यमंत्री ने बीहर नदी में पूजा अर्चना कर संवाद के जरिये सभी को जल संरक्षण एवं संवर्धन का महत्व बताया साथ ही आगामी वर्ष में अमरपाटन क्षेत्र के हर घर जल होगा, लेकिन हमें खुद के लिए अपने और अपनी आने वाली पीढियो के लिए नदी एवं जल का संरक्षण एवं संबर्धन करना चाहिए। युवाओ को नशा से परहेज करने के लिए जागरूक किया एवं शपथ दिलाई उपरोक्त कार्यक्रम गोपाल समग्र ग्राम विकास समिति वीरदत्त एवं प्रस्फुटन समिति भीष्मपुर के संयुक्त तत्वधन में किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन विश्वनाथ पटेल ने किया। नदी महोत्सव कार्यक्रम में रामखेलावन कोल अध्यक्ष जिला पंचायत सतना, तारा विजय पटेल सभापति महिला बाल विकास, माया विनीत पाण्डेय अध्यक्ष जनपद पंचायत अमरपाटन, मनोज पटेल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत अमरपाटन, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम द्वारा संचालित बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम के परामर्शदाता रामफल पटेल एवं छात्र छात्राओ के उपस्थित मे किया गया।