November 12, 2024

Ranji Trophy में अब Decisions देती नजर आएंगी महिला umpires

0

मुंबई
  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुरुषों के घरेलू टूर्नामेंट में महिला अंपायर्स को शामिल करने का फैसला किया है. बीसीसीआई के एक पदाधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि महिला अंपायर्स को रणजी ट्रॉफी के आगामी सीजन में अंपायरिंग करने का मौका मिलेगा. इसके लिए वृंदा राठी, जननी नारायणन और गायत्री वेणुगोपालन का चयन किया गया है. महिला आईपीएल टूर्नामेंट के ऐलान के बाद बीसीसीआई का महिलाओं को लेकर यह एक और बड़ा निर्णय है.

कई राज्य क्रिकेट संघ महिला क्रिकेट के अलावा स्थानीय स्तर पर पुरुषों के मैचों में भी महिलाओं से अंपायरिंग कराते हैं, लेकिन अब तक बीसीसीआई ने कभी भी महिलाओं को पुरुषों के सीनियर टूर्नामेंट में ऑन-फील्ड अंपायर के रूप में नियुक्‍त नहीं किया है. वृंदा राठी और जननी नारायणन ने मेंस अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी के मुकाबलों में अंपायरिंग की है, लेकिन इस सीजन में वे बड़ी छलांग लगाएंगी और पुरुषों से भरे ग्राउंड में अंतिम फैसला उनका होगा.

वृंदा राठी, जननी नारायणन और गायत्री वेंगोपालन रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन में अंपायरिंग करने के लिए तैयार हैं।  जब तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) ने अंपायर की भूमिका के लिए आवेदन आमंत्रित किए तो नारायणन ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी छोड़ दी। न्यूजीलैंड के अंपायर कैथी क्रॉस के साथ मौका मिलने से पहले राठी मुंबई मेडेंस के लिए स्कोरर थी, जिसने उन्हें अंपायर बनने के लिए प्रेरित किया।

गायत्री क्रिकेटर नहीं बन सकीं लेकिन बीसीसीआई के अंपायर की परीक्षा पास करने के बाद सेंटर स्क्वायर पर खेल को करीब से देखा। अब तीनों अंपायर रणजी सत्र में पदार्पण करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बीसीसीआई के अधिकारी ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा, 'आगे बढ़ते हुए महिलाओं को रणजी ट्रॉफी खेल में अंपायरिंग करने का मौका मिलेगा। यह तो केवल एक शुरुआत है। बीसीसीआई ने उन्हें पुरुषों के खेल में भी मौका देने का फैसला किया है। बीसीसीआई इसे लेकर जल्द ही आधिकारिक घोषणा करेगा।

गौर हो कि इससे पहले बीसीसीआई द्वारा पांच टीमों के साथ महिला आईपीएल के पहले सत्र के आयोजन की योजना पर जानकारी सामने आई थी जो मार्च 2023 में होने की उम्मीद है। महिला आईपीएल के शुरूआती सत्र में 22 मैच खेले जाएंगे। एक फ्रेंचाइज़ी में अधिकतम 18 खिलाड़ियों में से छह विदेशी खिलाड़ी होंगे जबकि एकादश में अधिकतम पांच विदेशी खिलाड़ी खेल सकेंगे। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड ने महिला आईपीएल के लिए 400 करोड़ रुपए आधार मूल्य चिह्नित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *