RBI monetary policy: रेपो रेट में 0.35% की हुई बढ़ोतरी, बढ़ेगा EMI का बोझ
नई दिल्ली
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांता दास ने पॉलिसी की घोषणा की है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास ने रेपो रेट में 0.35% की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि रेपो रेट में 0.35% की बढ़ोतरी हुई है और 0.35% से बढ़ाकर 6.25 % कर दिया गया है। इस साल ब्याज दरों में ये पांचवीं बार बढ़ोतरी है। रेपो रेट बढ़ जाने की वजह से इसका असर होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की ईएमआई पर भी पड़ेगा।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, ''स्टैंडिग डिपोजिट फैसिलिटी (SDF रेट) को 6 प्रतिशत और मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (MSF रेट) और बैंक रेट को 6.5 फीसदी एडजस्ट किया गया है।
कहा, मौद्रिक नीति समिति की बैठक 5, 6 और 7 दिसंबर को हुई थी। व्यापक आर्थिक स्थिति और इसके दृष्टिकोण के आकलन के आधार पर, MPC ने 6 में से 5 सदस्यों के बहुमत से नीति को तत्काल प्रभाव से 35 बीपीएस से 6.25% करने का फैसला किया है।