जैन समाज का 17 से 22 तक नि:शुल्क विशाल दिव्यांग शिविर
रायपुर
भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति द्वारा आगामी 17 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक सुराना भवन में नि:शुल्क विशाल दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व मुख्य सलाहकार विजय चोपड़ा ने बताया कि शिविर में हाथ पैर कटे दिव्यांगों का परीक्षण कर उन्हें कृत्रिम हाथ व जयपुर पैर प्रदान किये जावेंगे। शिविर का आयोजन श्री विनय मित्र मण्डल, जैन संवेदना ट्रस्ट व साधुमार्गी जैन समता युवा संघ की सहभागिता से किया जा रहा है। अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व महासचिव मनोज कोठारी ने आगे बताया कि कृत्रिम हाथ का निर्माण करने मंगलम लखनऊ से 8 विशेषज्ञ कारीगरों की टीम आ रही है। जो हाथ कटे दिव्यांगों का परीक्षण करेगी, फिर उनके नाप के अनुसार कृत्रिम हाथ बनाया जावेगा। दिव्यांग को हाथ लगाकर उपयोग करने का प्रशिक्षण दिया जावेगा फिर उन्हें कृत्रिम हाथ नि:शुल्क प्रदान किया जावेगा।
श्री विनय मित्र मण्डल के अध्यक्ष महावीर मालू व भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति के संयोजक दीपचंद कोटडि?ा ने बताया कि शिविर में पैर कटे भाई बहनों का परीक्षण कर उनके नाप से जयपुर पैर बनाकर नि:शुल्क दिए जावेंगे। अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व निवर्तमान महासचिव चन्द्रेश शाह ने बताया कि वर्ष 2021 में कोरोना काल में भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति द्वारा आक्सीजन कन्सनट्रेटर व आॅक्सीजन सिलेंडर का सेवाकार्य किया गया था उस वर्ष मानव सेवा प्रत्यर्थ राशि एकत्र की गई थी उसकी बचत राशि से दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आवश्यकता अनुसार सकल जैन समाज से सहयोग एकत्र किया जावेगा। जैन संवेदना ट्रस्ट के विजय चोपड़ा ने बताया कि मंगलम लखनऊ के विशेषज्ञ जीपी यादव द्वारा गूंगे बहरे दिव्यांगों का परीक्षण किया जावेगा एवं जरूरत मंद को श्रवण यन्त्र प्रदान किया जावेगा।
समिति के कोषाध्यक्ष गुलाब दस्सानी व साधुमार्गी जैन समता युवा संघ के अध्यक्ष विकास धाड़ीवाल व सिद्धार्थ डागा ने बताया कि उपस्थित सभी दिव्यांग व उनके सहयोगी के आवास व भोजन की व्यवस्था रखी गई है। शिविर संबंधित जानकारी हेतु महेन्द्र कोचर 9827156004, विजय चोपड़ा 9301739494, महावीर मालू 9424244444, मनोज कोठारी 7415011111, खेमराज बैद 9425513415, कमल भंसाली 9425211111, चन्द्रेश शाह 9425213540, विकास धाड़ीवाल 90392 72428, सिद्धार्थ डागा 98269 02911, गुलाब दस्सानी 94252 13871, दीपचंद कोटडि?ा 77250 71372 , विवेक डागा 94252 02222, हरीश डागा 88230 43100, महावीर कोचर 96699 00888, अरुण कोठारी 94255 06666, प्रकाश झाबक 94255 25156 से सम्पर्क कर सकते हैं।