MCD Election में कांग्रेस का माहौल बता रहा दफ्तर में लगा ताला, अब तक जीरो है खाता; आप-भाजपा में कड़ी टक्कर
नई दिल्ली
दिल्ली नगर निगम (MCD Elections 2022) के सत्ता की चाबी जनता ने किसे सौंपी है, इसकी तस्वीर थोड़ी देर में साफ हो जाएगी। साढ़े नौ बजे तक के रुझानों में बीजेपी और आम आदमी पार्टी में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। एमसीडी के 250 वॉर्डों में से 126 पर 'आप' आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 118 पर आगे चल रही है। कांग्रेस सिर्फ 5 सीटों पर आगे चल रही है।
एमसीडी चुनाव मैदान में उतरे 1349 उम्मीदवारों के लिए 4 दिसंबर को मतदान हुआ था। एमसीडी के इस चुनावी दंगल में कुल 1.45 करोड़ मतदाताओं में से 50.48 फीसदी ने वोट किया है। राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक कुल 15 हजार से अधिक मतदानकर्मी मतगणना में लगाएं गए है।
राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रही है। पर्यवेक्षक, मतगणनाकर्मी, सेक्टर्स ऑफिसर्स के अलावा मतगणना केंद्र के बाहर स्थानीय पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स की टुकड़ियां तैनात हैं। इसके अलावा पूरे मतगणना प्रक्रिया की सीसीटीवी से निगरानी भी की जा रही है। मतगणना केंद्र के 100 मीटर के दायरे में किसी भी तरह के जुलूस पर पाबंदी रहेगी।