November 26, 2024

मध्यप्रदेश में कैंसर की रोकथाम के प्रयास सराहनीय

0
  • मुख्यमंत्री चौहान से प्रवीण सिंह परदेशी ने की भेंट

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर क्षमता निर्माण आयोग भारत सरकार के सदस्य (प्रशासन) प्रवीण सिंह परदेशी ने भेंट की। परदेशी ने मुख्यमंत्री चौहान द्वारा मध्यप्रदेश में बालिका और महिला कल्याण के प्रयासों को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि कुछ जिलों में कैंसर के विभिन्न प्रकारों की समय पर रोकथाम के लिए उठाए गए कदम की प्रशंसा हुई है। मुख्यमंत्री चौहान ने परदेशी एवं अन्य सदस्यों अनीश कुमार (ट्रांसफार्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन) और मुकुल भोला का स्वागत करते हुए मध्यप्रदेश में हो रहे कार्य के अध्ययन के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री चौहान को सीहोर जिले के बुधनी अंचल में जन सहयोग से महिलाओं में कैंसर रोग नियंत्रण और रोकथाम के प्रयासों और जन जागरूकता बढ़ाने के लिए बधाई दी गई। उन्होंने क्षेत्र में एचपीवी टीकाकरण की पहल प्रशंसनीय बताया है। परदेशी ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति और गंभीर रोगों के प्रति सजग रहने के इन प्रयासों से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी मध्यप्रदेश को सराहना मिलेगी।

परदेशी ने कहा कि अनेक देशों में स्त्रियों में कैंसर की पहचान होने पर एक से पांच प्रतिशत रोगियों की ही मृत्यु होती है, जबकि हमारे देश में मृत्यु दर अधिक है। यदि समय पर रोग की पहचान हो जाए तो जीवन का जोखिम कम हो जाता है। परदेशी ने बताया कि सीहोर जिले में कैंसर प्रिवेंशन प्रयासों के फलस्वरूप करीब सवा तीन सौ महिलाओं की जीवन रक्षा की गई है। समाज के सहयोग से ऐसे प्रयास सफल हो रहे हैं। इसी श्रृंखला में सर्वाइकल कैंसर के लिए एचपीवी टीकाकरण के प्रयास भी महत्वपूर्ण हैं। गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत हमारी जनसंख्या में स्वस्थ आहार, व्यायाम और व्यसन के दुष्प्रभाव के संबंध में स्वास्थ्य शिक्षा, जोखिम कारकों में कमी, औषधियों की नि:शुल्क आपूर्ति और जटिलताओं के शीघ्र प्रबंधन, उपचार और 30 साल से ऊपर की आबादी को स्क्रीनिंग के माध्यम से पंजीकृत कर लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *