September 25, 2024

अखिलेश प्रसाद सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनते ही बिहार कांग्रेस में फूट, अमिता भूषण ने दिया इस्तीफा

0

लखनऊ 

अखिलेश प्रसाद सिंह को बिहार कांग्रेस की कमान मिलते ही पार्टी में फूट हो गई है। प्रदेश महिला कांग्रेस प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अमिता भूषण ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अमिता के इस्तीफे के बाद पार्टी में भूचाल मच गया है। अमिता भूषण भी बिहार के कांग्रेस अध्यक्ष पद की प्रमुख दावेदार थीं। चर्चा है कि अखिलेश प्रसाद सिंह को पीसीसी चीफ बनाए जाने से नाराज होकर उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है।

अमिता भूषण ने मंगलवार को अपना इस्तीफा राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष को भेजा। बिहार कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के अगले दिन ही इस्तीफा आने से रजनीतिक गलियारे में चर्चा तेज है। वहीं, अमिता भूषण ने कहा कि उन्होंने कई कई बार अपने पद से हटने की इच्छा जताई थी, महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार प्रभारी के समक्ष भी इस बारे में बात रखी थी। उन्होंने कहा कि वह 9 साल से इस पद पर थीं। इसलिए अब यह मौका किसी और को देना चाहती हैं। 

हालांकि, अखिलेश प्रसाद सिंह को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से नाराजगी की बात से उन्होंने इनकार कर दिया। अमिता ने कहा कि उनका इस्तीफा किसी से मेरी नाराजगी से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *