November 26, 2024

अयोध्या में आकार लेते दिखने लगा है रामलला का दिव्य मंदिर, कहां तक पहुंचा निर्माण

0

 अयोध्या 

अयोध्या रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के दिव्य मंदिर का निर्माण अब आकार लेते हुए दिखने लगा है। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर निर्माणाधीन मंदिर की तस्वीर को सोशल मीडिया में साझा की है। उन्होंने बताया कि यह ड्रोन कैमरे से ली गई तस्वीर है जिसमें मंदिर परिसर के साथ गर्भगृह के हिस्से को भी स्पष्ट रुप से देखा जा सकता है। ट्रस्ट महासचिव की मानें दिसम्बर 2023 के पहले ही भूतल का पूरा स्ट्रक्चर बनकर तैयार हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि राम मंदिर का निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा के अनुसार ही चल रहा है, इसलिए यह उम्मीद की जा सकती है कि विराजमान रामलला की प्रतिष्ठा नियत समय पर ही होगी। बताया गया कि रात-दिन चल रहे निर्माण कार्य को लेकर श्रमिकों की संख्या भी बढ़ाई गयी है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही आवश्यकतानुसार श्रमिक बढ़ाए जाएंगे। इसी कड़ी में रामसेवकपुरम में चल रहे पत्थरों की तराशी के काम को रोककर राजस्थान भेजने का निर्णय भी स्थगित हो गया है। मालूम हो कि रामसेवकपुरम में दो सौ बीम के पत्थरों की तराशी का काम जारी है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *