November 24, 2024

80 डॉलर से नीचे आया कच्चा तेल, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव

0

नईदिल्ली
 ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में पिछले 24 घंटे के दौरान बड़ी गिरावट दिख रही है। इसका असर बुधवार सुबह जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों पर भी दिखा। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी खुदरा रेट में यूपी से बिहार और हरियाणा तक नरमी दिख रही है। हालांकि, दिल्‍ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में आज भी पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव नहीं हुआ है।

पिछले 24 घंटे में कच्चे तेल की कीमतों में करीब 3 डॉलर की गिरावट दिख रही है और ब्रेंट क्रूड का भाव 80 डॉलर से नीचे उतर आया है। ब्रेंट क्रूड आज सुबह 2 डॉलर से ज्‍यादा टूटकर 79.35 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी आज करीब 3 डॉलर की गिरावट के साथ 74.66 डॉलर प्रति बैरल बिक रहा है।

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, आज सुबह गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल 36 पैसे सस्‍ता होकर 96.64 रुपए लीटर और डीजल 32 पैसे गिरकर 89.82 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। लखनऊ में पेट्रोल 18 पैसे नीचे आया और 96.44 रुपए लीटर पहुंच गया, जबकि डीजल 17 पैसे टूटकर 89.64 रुपए लीटर हो गया है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल के रेट आज सुबह 50 पैसे गिरकर 107.24 रुपए लीटर जबकि डीजल 47 पैसे टूटकर 94.04 रुपए लीटर बिक रहा है। गुरुग्राम में भी आज पेट्रोल 61 पैसे सस्‍ता हुआ और 96.77 रुपए लीटर पहुंच गया, जबकि डीजल 59 पैसे गिरकर 89.65 रुपए लीटर बिक रहा है।

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

    दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपए और डीजल 89.82 रुपए प्रति लीटर
    मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर
    चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर
    कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर

इन शहरों में बदल गए रेट

    नोएडा में पेट्रोल 96.64 रुपए और डीजल 89.82 रुपए प्रति लीटर हो गया है
    गुरुग्राम में पेट्रोल 96.77 रुपए और डीजल 89.65 रुपए प्रति लीटर हो गया है
    पटना में पेट्रोल 107.24 रुपए और डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर हो गया है
    लखनऊ में पेट्रोल 96.44 रुपए और डीजल 89.64 रुपए प्रति लीटर हो गया है
     

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed