गंगा में जान देने आई छात्रा को पुलिस ने बचाया, दर्दभारी कहानी सुनकर सिपाही भी हो गए द्रवित
रायबरेली
रायबरेली जिले में शराबी पिता से तंग होकर गंगा में कूदकर जान देने आई फतेहपुर की छात्रा को पुलिस वालों ने रोक लिया। छात्रा ने रो-रोकर कहानी बताई तो पुलिस वाले भी द्रवित हो गए। थाना क्षेत्र के गेगासो चौकी क्षेत्र में गंगा घाट के किनारे फतेहपुर जिले से दसवीं कक्षा की छात्रा रात में पहुंची ही थी कि रात्रि गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों की नजर छात्रा पर पड़ी। सिपाहियों ने उसे तत्काल रोक लिया। पुलिसकर्मियों के रोकने के बाद छात्रा रो पड़ी और आपबीती बताई।
छात्रा ने बताया कि उसके पिता शराब के नशे में अक्सर मारपीट और गाली गलौज करते हैं। इसी से परेशान होकर वह गंगा नदी में कूदकर जान देने के इरादे से घर से भागकर आई थी। पुलिसकर्मियों ने घर का मोबाइल नंबर लेकर परिजनों को फोन किया और उन्हें जानकारी दी। पुलिस ने छात्रा को समझा-बुझाकर सकुशल परिजनों को सौंप दिया। रात्रि गश्त के दौरान चौकी इंचार्ज गेगासो अजीत कुमार सिंह समेत कांस्टेबल राहुल, गौरव कुमार, और शिवम कुमार की लोगों ने सराहना की ।