कानपुर के चकेरी से अगले साल दस शहरों की मिलेगी सीधी फ्लाइट, नए टर्मिनल में टैक्सी लिंक समेत ये सुविधाएं
कानपुर
नया साल कानपुर नगरवासियों के लिए सौगात लेकर आ रहा है। चकेरी एय़रपोर्ट में बन रही नई टर्मिनल बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है। नए टर्मिनल में बने तीन एपरॉन, टैक्सी लिंक वे और अन्य सुविधाओं का ट्रायल चल रहा।
नया साल कानपुर नगरवासियों के लिए सौगात लेकर आ रहा है। चकेरी एय़रपोर्ट में बन रही नई टर्मिनल बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है। नए टर्मिनल में बने तीन एपरॉन, टैक्सी लिंक वे और अन्य सुविधाओं का ट्रायल अंतिम दौर में चल रहा है। 25 दिसंबर तक यूपी राज्य निर्माण निगम लिमिटेड नए टर्मिनल को एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंप देगा। लोकार्पण के बाद कानपुर से अहमदाबाद, कोलकाता सहित दस शहरों को 11 फ्लाइटें उड़ान भरेंगी। अभी तीन शहरों के लिए चार फ्लाइटें रोज उड़ान भर रही हैं।
इन शहरों को सेवाएं
कोलकाता, अहमदाबाद, गोवा, चेन्नई, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, त्रिभुवन (नेपाल), जेवर और बागडोगरा।
नोट-कानपुर से अभी मुंबई की दो, एक दिल्ली और एक बेंगलुरु की फ्लाइट है। वजह केवल एक रनवे।