September 25, 2024

निवेशकों की राह में जो भी बाधाएं आती हैं उन्हें दूर करने के लिए हम तत्पर : CM शिवराज

0

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि निवेशकों की राह में जो भी बाधाएं आती हैं उन्हें दूर करने के लिए हम तत्पर रहते हैं। पिछले 4-5 वर्षों में चाहे पंजाब से हो, साउथ से हो, बड़ी रेडीमेड गारमेंट्स और टेक्सटाइल्स क्षेत्र की कंपनियां तेजी से मध्यप्रदेश में आ रही हैं। हमारी इंवेस्टर फ्रेंडली पॉलिसी के कारण लोग यहां निवेश रहे हैं।

सीएम चौहान ने ये बातें बुधवार सुबह जीआईएस समिट के संबंध में यूएसए के उद्योगपतियों और फ्रेंडस आॅफ एमपी से वीसी के माध्यम से चर्चा के दौरान कहीं। इस संवाद में उद्योगपति जितेंद्र मुछाल, राकेश भार्गव, पुनीत सिंघल, अबिद नीमचवाला, अमित भंडारी, सुनील नायक, सुधीर पारिख, हेमा समेत कई उद्योगपति शामिल रहे। सीएम चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में प्राकृतिक संपदा भरपूर है और बिजली, सड़क, पानी सहित उद्योगों के लिए समस्त बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। पावर सरप्लस राज्य होने के साथ मध्यप्रदेश में ओम्कारेश्वर में फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगा रहे हैं। फार्मा सेक्टर में मध्यप्रदेश ने बहुत बेहतर काम किया है और लगातार इस सेक्टर पर हम फोकस कर रहे हैं। प्रदेश में पहले चंबल में जहां डाकू थे वहीं अब हम वहां अटल प्रोग्रेस वे बना रहे हैं। सभी निवेशक मित्रों का मध्यप्रदेश में स्वागत है। प्र्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आएं और मध्यप्रदेश भी घूमें। सीएम चौहान ने कहा कि निवेश के लिए जो व्यवस्था चाहिए वह सारी मध्यप्रदेश में हैं। हमारे पास डेढ़ लाख हेक्टेयर का लैंड बैंक है। जमीन की कोई कमी नहीं है। मध्यप्रदेश इन्वेस्ट फ्रेंडली प्रदेश है। मध्यप्रदेश टाइगर, लेपर्ड और चीता स्टेट है। मध्यप्रदेश में रेडीमेड गारमेंट्स के क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है। आॅटोमोबाइल के क्षेत्र में अनेक कंपनियां यहां काम कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *