November 26, 2024

संतराम का एक लाख रूपए का कर्ज हुआ माफ

0

रायपुर

भेंट-मुलाकात के दौरान ग्राम तिसड़ी के संतराम अंचल ने बताया कि उनका 1 लाख रूपए का कर्ज माफ हो गया है। न्याय योजना से तीन किस्त में पैसा मिला है, उन्होंने पैसे को खेती में लगाया और बच्चों की पढ़ाई में खर्च किया। रेखा ने मुख्यमंत्री को बताया कि राशनकार्ड बना है। मैं टेंगनापाली में रहती हूं, राशन समय से मिल रहा है। रेखा ने मुख्यमंत्री से गौठान में पानी की सुविधा और फेंसिंग की मांग की। जिसे सुनकर मुख्यमंत्री ने तत्काल बोर कराने की घोषणा की। देवराज बारिक ने बताया कि 56 क्विंटल गोबर बेचा है और 10 हजार रूपए मिले हैं। इन पैसों को बच्चों की पढ़ाई में खर्च कर रहा हूँ। एक ग्रामीण मायाराम ने अपने इलाज के लिए आ रही समस्या से अवगत कराया, जिसे सुनकर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। स्व-सहायता समूह की रुक्मणी ने बताया कि उन्होंने 24 क्विंटल गोबर बेचा है, इससे मिले पैसों को बच्चों की पढ़ाई में लगा रही हैं।

भेंट-मुलाकात में शंकरलाल भोई ने तीसरे बच्चे के जाति प्रमाणपत्र न बन पाने की तकलीफ बताई, उन्होंने बताया कि उस रिकॉर्ड से दो बच्चों का बना है लेकिन तीसरे बच्चे का नहीं। इस पर मुख्यमंत्री ने एसडीएम के प्रति नाराजगी जताते हुए कलेक्टर को जांच कर दो दिन में जाति प्रमाणपत्र बनाने के निर्देश दिए। पद्मलोचन रावत ने मुख्यमंत्री को बताया कि पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है। इस पर मुख्यमंत्री ने जाति प्रमाणपत्र बनवाने के निर्देश अधिकारी को दिए। जय मां दुर्गा महिला स्व-सहायता समूह की ट्विंकल श्रीवास ने बताया कि समूह ने 26 क्विंटल खाद बेचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *