जानवरों से भरे जंगल में 4 साल का बच्चा हुआ गुम, 6 दिन सही सलामत मिला
केन्या
चार साल का एक बच्चा खूंखार जानवरों से भरे जंगल में गुम हो गया. 6 दिन तक दर्जनों लोग बच्चे की तलाश में जुटे रहे. रेस्क्यू टीम ने उसे खोजने के लिए हेलिकॉप्टर का भी सहारा लिया. आखिर में जब वो मिला तो उसकी हालत देख लोग हैरान रह गए. क्योंकि, जिस जंगल में बच्चा खोया था, वहां भेड़िये, लकड़बग्घे समेत कई खतरनाक जानवर रहते थे.
मामला केन्या का है. 3 दिसंबर को बच्चा एक तूफान के दौरान घर से भटकर Tsavo Wildlife Preserve पहुंच गया. वह अपने भाइयों के साथ बाहर गया था, लेकिन घर नहीं लौट सका.
ऐसे में घरवालों को चिंता हुई और उन्होंने उसकी तलाश शुरू की. लेकिन बच्चा कहीं नहीं मिला. बाद में घरवालों ने वन्यजीव संरक्षण के कर्मचारियों से मदद मांगी, जिन्होंने बच्चे की तलाश में अपनी पूरी टीम और हेलिकॉप्टर लगा दिए.
पायलट कैर हार्टले ने न्यूजवीक को बताया कि सूचना मिलते ही एक खोजी दल बच्चे की तलाश में जुट गया. लेकिन शुरू के दिनों में हमें कोई सुराग नहीं मिला. उन्होंने कहा कि इतने छोटे बच्चे की तो बात ही छोड़िये, किसी भी व्यक्ति के लिए अकेले इस जंगल में रहना लगभग नामुमकिन है.
हालांकि, बच्चे के लापता होने के पांच दिन बाद खोजी दल को उसके कुछ निशान मिले और आखिर में झाड़ियों के बीच से बच्चे को बरामद कर लिया गया. लापता होने के 6 दिन बाद बच्चे के मिलने से रेस्क्यू टीम में खुशी की लहर दौड़ गई.
गौरतलब है कि इन दिनों में पूरे इलाके में भारी बारिश हुई थी. जंगली जानवर यहां-वहां घूम रहे थे. लेकिन बच्चा फिर भी चमत्कारिक रूप से बच गया. इतने दिनों तक बच्चा बिना कुछ खाए रहा जिसके चलते वह काफी कमजोर हो गया था. उसके शरीर में जगह-जगह कीड़े के काटने के निशान थे. डॉक्टरों ने फौरन उसका इलाज शुरू किया. बाद में रेस्क्यू टीम ने प्यार से बच्चे को 'पायलट' नाम दिया.