दिसंबर में कार कंपनिया दे रही डिस्काउंट ऑफर, नए साल से बढ़ रहे कारों के रेट
नई दिल्ली
अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। इस महीने यानी दिसंबर में कार खरीदने पर आपको बंपर डिस्काउंट मिल सकता है। आपको कार की कीमत पर एक लाख रुपये तक की छूट मिल सकती है। कार कंपनियों ने नए साल यानी 1 जनवरी 2023 से कारों के रेट बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। वहीं इससे पहले साल 2022 के आखिरी महीने में कंपनियां ज्यादा से ज्यादा कारें बेचना चाहती हैं। इसके लिए कार कंपनियों ने बंपर डिस्काउंट (Carmakers Offer Year-End Discounts) की घोषणा की है। ऐसे में आप भी इस डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि कौन सी कार कंपनी कितना डिस्काउंट दे रही है।
मारुति कारों के इन मॉडल्स पर दे रही डिस्काउंट
मिंट में छपी खबर के मुताबिक, मारुति ने अपने कारों के कई मॉडल्स पर बंपर डिस्काउंट निकाला है। मारुति की कारें भी अगले साल यानी जनवरी से महंगी हो जाएंगी। इसके पहले मारुति ने अपनी कार आल्टो, एस-प्रेसो, डिजायर और ईको पर डिस्काउंट ऑफर निकाला है। इसी के साथ मारुति ने अपनी कारों के प्रीमियम मॉडल्स जैसे सीआज, बलेनो पर भी डिस्काउंट ऑफर निकाला है। मारुति की नई वैगेन आर और सिलैरियो पर भी डिस्काउंट मिल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति की ओर से करीब 57 हजार से लेकर 72 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
टाटा मोटर्स भी दे रहा डिस्काउंट
टाटा मोटर्स की ओर से भी अपनी कारों पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। रिपोर्टस के मुताबिक, टाटा मोटर्स अपनी पावरफुल एसयूवी सफारी और हैरियर पर कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के साथ करीब 65 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। वहीं टियागो और टिगोर जैसी कारों के मॉडल्स पर करीब 35 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। टाटा मोटर्स ने भी जनवरी 2023 से अपनी कारों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी है।
महिंद्रा दे रहा एक लाख रुपये तक की छूट
महिंद्रा भी अपनी कारों और एसयूवी पर बंपर छूट दे रही है। रिपोर्टस के मुताबिक महिंद्र XUV300 पर करीब एक लाख रुपये, Bolero पर 95 हजार रुपये और थार के कुछ मॉडल्स पर 20 हजार रुपये तक की छूट दे रही है।
हुंडई इन कारों पर दे रही छूट
हुंडई ने भी अपनी कई कारों के मॉडल्स पर छूट ऑफर की है। Grand i10 Nios पर हुंडई 63 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। हुंडई Nios के CNG वेरिएंट पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। i20 के चुनिंदा वेरिएंट पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।