November 27, 2024

पूरी तैयारी से आई थी ममता बनर्जी, G-20 पर PM मोदी की अध्यक्षता वाली मीटिंग में बोलने का करती रह गईं इंतजार

0

 कोलकाता 

भारत द्वारा G20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करने और उससे जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बातचीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को राज्यपालों, उप राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों की एक वर्चुअल मीटिंग बुलाई गई थी। इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य के मुख्य सचिव भी पूरी तैयारी से पहुंचे थे लेकिन उन्हें बोलने का मौका नहीं मिला। राज्य सरकार के सूत्रों ने यह दावा किया है। शुक्रवार को हुई मीटिंग 5 दिसंबर को नई दिल्ली में हुई मीटिंग का फॉलो अप था, जिसमें ममता बनर्जी, जो उस समय राष्ट्रीय राजधानी में थीं, ने भाग लिया था।

मुख्यमंत्री के करीबी सूत्रों के मुताबिक, ये उम्मीद की जा रही थी कि शुक्रवार की बैठक के दौरान ममता बनर्जी को बोलने का मौका मिलेगा। पहले उनके भाषण के लाइव प्रसारण की तैयारी की जानी थी, लेकिन तैयारी धरी की धरी रह गई। सूत्रों ने बताया कि कोलकाता भी जी20 शिखर सम्मेलन से जुड़े कार्यक्रमों के आयोजन स्थलों में से एक है।

राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “मुख्यमंत्री के पास राज्य में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के कार्यक्रमों के लिए पश्चिम बंगाल की तैयारियों का विवरण देने वाले कुछ दस्तावेज थे। लेकिन, उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया।” उन्होंने कहा, "बैठक में शामिल पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एच के द्विवेदी को भी बोलने का मौका नहीं दिया गया।"

इससे पहले भी बनर्जी आरोप लगा चुकी हैं कि उन्हें पीएम द्वारा बुलाई गई बैठक में बोलने का मौका नहीं दिया गया। मई 2021 में, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री, जिन्होंने कोविड-19 स्थिति का जायजा लेने के लिए पीएम द्वारा बुलाई गई बैठक में भाग लिया था, ने आरोप लगाया था कि विपक्षी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बोलने की अनुमति नहीं दी गई। तब उन्होंने बैठक को "फ्लॉप" करार दिया था। हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि बैठक के दौरान मोदी ने टीमवर्क के महत्व पर जोर दिया और जी-20 कार्यक्रमों के आयोजन में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सहयोग मांगा। इस बैठक में सभी मुख्यमंत्री शामिल हुए।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *