November 13, 2024

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल वाराणसी दौरे पर, आम जनता का रूट डायवर्ट, आज व कल इन मार्गों पर न जाएं

0

 वाराणसी 
वाराणसी में शनिवार को यूनिवर्सल हेल्थ कांफ्रेस में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का आगमन होगा, जबकि रविवार को मुख्यमंत्री आएंगे। इसके लिए रूट डायवर्जन किया गया है। जो शनिवार और रविवार दोनों दिन दोपहर 12.30 बजे से वीवीआईपी मूवमेंट के समय तक लागू रहेगा। आगमन व प्रस्थान के 30 मिनट पहले यातायात प्रतिबंध लागू होगा।

जिसके तहत पुलिस लाइन चौराहा से गोलघर कचहरी चौराहा की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। आंबेडकर चौराहा से गोलघर, सर्किट हाउस और भोजूबीर की ओर प्रतिबंध रहेगा। हिमांशु मोड़ से पुलिस लाइन चौराहे की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। चौकाघाट चौराहे से तेलियाबाग तिराहा, जगतगंज से तेलियाबाग तिराहा, अंधरापुल चौराहे से मरीमाई तिराहे की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। जयसिंह चौराहे से मलदहिया चौराहा, इंग्लिशिया लाइन से मलदहिया चौराहा, साजन तिराहे से मलदहिया चौराहे की ओर वाहन नहीं जाएंगे।

सीएम की जनसभा के लिए पार्किंग सम्पूर्णानन्द स्टेडियम के गेट नंबर तीन के पास बसों की पार्किंग का प्रबंध है, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के बगल में स्थित सीआरपीएफ मेस के सामने वाले मार्ग व स्टेडियम के अन्दर छोटे वाहनों की पार्किंग होगी। काशी में दो दिन सबके स्वस्थ भविष्य पर मंथन होगा। केंद्र सहित देश भर के राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव जुटेंगे। शनिवार को उद्घाटन सत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की मौजूदगी रहेगी जबकि रविवार को समापन सत्र को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे। इस मौके पर यूपी सहित पांच राज्यों के कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर (सीएचओ) तमाम बेस्ट प्रेक्टिसेज के बारे में जानकारी भी देंगे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *