November 15, 2024

ट्रेन की टक्कर से 27 मवेशियों की मौत, जांच में जुटी जीआरपी पुलिस

0

दमोह
मध्यप्रदेश में दमोह जिले की पथरिया रेलवे स्टेशन के पास रईया फाटक के समीप शुक्रवार रात करीब 12 बजे 27 मवेशी एक्सप्रेस ट्रेन से टकरा गए, जिससे सभी की मौत हो गई। इन मवेशियों में चार बछड़े भी शामिल हैं।

दमोह जिले के पथरिया रेलवे स्टेशन के पास रईया फाटक के समीप रात करीब 12 बजे 27 मवेशी हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन से टकरा गए, जिससे सभी की मौत हो गई। इन मवेशियों में चार छोटे बछड़े भी शामिल हैं। टक्कर इतनी तेज हुई थी कि सभी मवेशी हवा में उछलकर रेलवे ट्रैक से करीब 15 फीट दूर जाकर गिरे।

बता दें कि शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने खबर दी, जिसके बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना की जांच शुरू की। रात करीब 12 बजे रेलवे स्टेशन के पास मवेशी घूम रहे थे। जहां से किसी ने उन्हें भगा दिया और सभी मवेशी रेलवे ट्रैक के साथ चलते हुए रईया फाटक पर पहुंच गए, जहां ट्रेन मवेशियों से टकरा गई।

जीआरपी के एसआई जीडी मिश्रा का कहना है, सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे तो सभी मवेशी मृत हालत में पड़े थे। मवेशी मालिकों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके पहले भी क्षेत्र के लोगों को खबर की गई है कि वह अपने मवेशी रेलवे ट्रैक से दूर रखें नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसलिए अब कार्रवाई के डर से कोई भी पशु मालिक सामने नहीं आ रहा है। ट्रैक के पास रेलवे का निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार संजय सेन का कहना है कि सुबह उन्हें खबर मिली थी तो वह मौके पर पहुंचे। घटना कैसे हुई इसकी जानकारी किसी को नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *