भिलाई में अधूरे फ्लाइओवर से गिरी कार व बाईक,बाईक सवार दंपत्ती की मौत
भिलाई
राष्ट्रीय राजमार्ग दुर्ग जिले के कुम्हारी में चल रहे निमार्णाधीन फ्लाईओवर में शनिवार की सुबह हुए बड़े सडक दुर्घटना में एक बाइक व कार पूल से सीधे नीचे गिर गये जिससे बाइक सवार दंपत्ती ने घटनास्थल पर ही अहम तोड दिया जबकि उनके साथ बाइक पर बैठी बच्ची गंभीर रूप से घायल है जिसे एम्स में भर्ती किया गया है। वहीं कार के नीचे गिरने पर एयर बैग खुल गई जिससे कार सवार सुरक्षित हैं। इस घटना पर मृत दंपत्ती पर मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया।
प्राप्त समाचारों के अनुसार कुम्हारी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात निमार्णाधीन फ्लाई ओवर से गिरकर मोपेड क्रमांक सीजी 07 एनवी 5125 सवार पति, पत्नी की मौत हो गई। वहीं मोपेड में सवार उनकी बेटी गंभीर रुप से घायल है, लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मृतक दंपत्ति चंगोराभाठा रायपुर के रहने वाले है। आजू राम देवांगन (45) एवं प्रतिमा देवांगन (40) है। आजू राम सब्जी का कारोबार करता है, वह पत्नी व बेटी को लेकर किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए कुम्हारी नगर पालिका के जंजगिरी वार्ड में आया था। वापसी के दौरान राम के साढ़े 10 बजे के लगभग फ्लाई ओवर पर हादसे का शिकार हो गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार फ्लाई ओवर पर कोई भी बैरियर, डायवर्सन और फ्लाई ओवर अनिर्मित होने का स्पष्ट निर्देश के अभाव में भटक कर मोपेट चालक पत्नी और अपनी बेटी के साथ अर्धनिर्मित फ्लाईओवर पर पहुंचा। आगे सड़क न होने का अंदाजा न होने से फ्लाई ओवर से नीचे गिर गया। पति और पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं बेटी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के तीन घंटे बाद जब पुलिस एक तरफ बैरियर लगाने में लगी थी, तभी दूसरे तरफ टूटे डिवाइडर से एक ओर कार अर्धनिर्मित फ्लाई ओवर की तरफ तेज गति से घुसी।
घटना को लेकर स्थानीय भाजपा नेता व कार्यकतार्ओं ने कुम्हारी थाने में बैठकर प्रदर्शन के साथ घटना के जिम्मेदार ठेका कंपनी के अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग रखी। एनएचएआई रायपुर डिवीजन के जेई व नोडल अधिकारी अभिजीत सोनी ने बताया कि यह ठेका कंपनी की बड़ी लापरवाही है, इस मामले में ठेका कंपनी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल हादसे के कारण की जांच की जा रही है। काम के दौरान स्टार्टिंग प्वाइंट पर बेरीकेडिंग क्यों नहीं की गई इसकी भी जांच की जाएगी। वहीं इस मामले में पुलिस ने संबंधित ठेकेदार के खिलाफ धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कुम्हारी में निमार्णाधीन ओवर ब्रिज से एक बाइक गिरने से दम्पत्ति की मृत्यु की घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए जिला प्रशासन को इस दुर्घटना में घायल बच्ची को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इस घटना के जिम्मेदारों के विरुद्ध तत्काल दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं।