निजामाबाद के बड़ा बाजार इलाके में हुआ विस्फोट, 1 शख्स घायल
तेलंगाना
तेलंगाना के निजामाबाद के बड़ा बाजार इलाके में एक विस्फोट हुआ है। इस धमाके में एक व्यक्ति के घायल होने की बात सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक निजामाबाद के बड़ा बाजार इलाके में रात 10 बजे के करीब हुए विस्फोट हुआ, जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ है। एसएचओ विजय बाबू ने बताया, "हमें एक ब्लास्ट की सूचना मिली।
दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति ने बताया कि जब उसने एक केमिकल के डिब्बे से कुछ केमिकल झटकाया तब ब्लास्ट हुआ हम मामले की जांच कर रहे हैं।" घायल को फिलहाल अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी हालत ठीक है। फॉरेस्ट टाउन थाने के एसएचओ ने बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि केमिकल से भरे बॉक्स को हिलाया गया था। जिसके बाद ये घटना घटी। दमकल को मौके पर बुलाना पड़ा। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इससे पहले गुरुवार को हैदराबाद के टप्पाचबुतरा इलाके में यूसुफ नगर कॉलोनी में एक ऑटो गैरेज में सिलेंडर फटने से दहशत फैल गई थी, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मंसूर (30) और शेर अली (40) टप्पाचबुतरा इलाके में ऑटो गैरेज में कबाड़ का कारोबार करते हैं। गुरुवार को स्थानीय लोगों ने इलाके में एक जोरदार धमाका सुना और इस घटना के दौरान गैरेज में खड़े चार ऑटो जलकर खाक हो गए।
मंसूर और शेर अली गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें उस्मानिया जनरल अस्पताल में भर्ती कराया था। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने खुलासा किया था कि वेल्डिंग के कारण सिलेंडर में विस्फोट हुआ।