November 27, 2024

देश की छठी वंदे भारत एक्सप्रेस को PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी,छह घंटे पूरी होगी नागपुर से बिलासपुर की दूरी

0

नागपुर

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने नागपुर रेलवे स्टेशन (Nagpur Railway Station) पर देश की छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Sixth Vande Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन नागपुर से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले तक चलेगी।

छह घंटे में पूरी होगी यात्रा

नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में छह दिन तक चलेगी। यह यात्रा छह घंटे पूरी होगी। इससे पहले, अक्टूबर में मुंबई-अहमदाबाद रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। सरकार का लक्ष्य अगले साल तक 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करने का है।

52 सेकेंड में 100 KM प्रति घंटा की रफ्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 दिसंबर 2022 को 9.30 बजे हरी झंडी दिखा दी है. यह ट्रेन भारत में सबसे तेज स्पीड से चलने वाली ट्रेन हैं, जो 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. इसे 180 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे ते चलाया जा सकता है. इसके सभी कोच एसी हैं और ऑटोमेटिक गेट हैं. विमानों जैसी कई सुविधाएं दी गई है.
नागपुर से बिलासपुर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की टाइमिंग

नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस बिलासपुर से सुबह 6.45 बजे रवाना होकर दोपहर 12.15 बजे नागपुर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन दोपहर 2.05 बजे नागपुर से रवाना होकर शाम 7.35 बजे बिलासपुर के लिए जाएगी. यह केवल शनिवार को छोड़कर बाकी सभी दिनों के लिए चलाई जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *