निजी स्वार्थ के लिए भारत की अर्थव्यवस्था को तबाह कर देना चाहते, कुछ राजनीतिक दल – पीएम मोदी
नागपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश की जनता आगाह करते हुए कहा है कि वो शॉर्टकट की राजनीति करने वालों से सावधान रहें। पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दल और उनके नेता अपने निजी स्वार्थ के लिए भारत की अर्थव्यवस्था को तबाह कर देना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि शॉर्टकट से कोई देश चल नहीं सकता है। देश की प्रगति के लिए स्थायी विकास, स्थायी समाधान के लिए काम करना और एक लॉन्ग टर्म विजन बहुत ही जरूरी है। पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि ऐसे स्वार्थी दलों और नेताओं को एक्सपोज करें। पीएम मोदी ने हमला बोलते हुए किसी दल का नाम नहीं लिया, मगर ऐसा माना जा रहा है कि उनका टारगेट आम आदमी पार्टी रही है।
महाराष्ट्र के नागपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं जनता से भारत की राजनीति में आ रही एक विकृति से सावधान करना चाहता हूं। ये विकृति है, शॉर्टकट की राजनीति की, अपने स्वार्थ के लिए देश का और टैक्स पेयर का पैसा लुटा देने की। ये राजनीतिक दल और उनके नेता देश के हर करदाता के सबसे बड़े दुश्मन हैं। इनका मकसद झूठे वादे करके सिर्फ सत्ता पाना होता है। ऐसे लोग कभी देश नहीं बना सकते हैं।'
पीएम मोदी ने कहा, 'आज एक ऐसे समय में जब भारत अगले 25 सालों के लक्ष्यों पर काम कर रहा है तो कुछ राजनीतिक दल अपने निजी स्वार्थ में भारत की अर्थव्यवस्था को तबाह कर देना चाहते हैं।' उन्होंने कहा, 'पहले औद्योगिक क्रांति में भारत लाभ नहीं उठा पाया, दूसरी-तीसरा औद्योगिक क्रांति में भी भारत पीछे रहा, लेकिन इस चौथी औद्योगिक क्रांति में भारत इसे गवां नहीं सकता है। शॉर्टकट से कोई देश चल नहीं सकता है। देश की प्रगति के लिए स्थायी विकास, स्थायी समाधान के लिए काम करना, एक लॉन्ग टर्म विजन बहुत ही जरूरी है। स्थायी विकास के मूल में इंफ्रास्ट्रक्चर होता है।'
उन्होंने कहा, 'एक समय उत्तर और साउथ कोरिया भी गरीब देश थे, लेकिन अपने इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से उन्होंने अपना भाग्य बदल दिया। आज खाड़ी के देश इतना आगे इसलिए भी हैं, क्योंकि उन्होंने भी बीते दशकों में अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया, अपना फ्यूचर तैयार किया।' पीएम मोदी ने कहा, 'देर से ही सही, भारत के पास अभी ये अवसर आया है। पहले की सरकारों के समय हमारे देश के ईमानदार करदाताओं ने जो पैसा दिया, वो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा या वोटबैंक को मजबूत करने में खप गया। अब समय की मांग है कि सरकारी खजाने की पाई-पाई का उपयोग, देश की पूंजी और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए खर्च होना चाहिए।'
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'मैं भारत के युवा और टैक्स पेयर से आग्रह करूंगा कि स्वार्थी राजनीतिक दलों और नेताओं को एक्सपोज कीजिए, आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया की कुनीति लेकर जो दल चल रहे हैं, वो देश को खोखला कर देंगे।'
नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐसी कुनीति की वजह से कई देशों में पूरी अर्थव्यवस्था को तबाह होते हुए देखा है। इसलिए हमें अपने देश को बचाना है। उन्होंने कहा, 'आज भारत के युवाओं के पास जो अवसर आया है, वो हम ऐसे ही नहीं जाने दे सकते हैं। मुझे खुशी है कि देश में स्थायी विकास और समाधान को सामान्य लोगों का भी समर्थन मिल रहा है।'
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने महाराष्ट्र को करीब 1500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी है। प्रधानंमत्री ने नागपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन किया। इसके अलावा महाराष्ट्र के नागपुर को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हरी झंडी दिखाई। नरेंद्र मोदी ने नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे।