पत्रकारों से माध्यम से कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा को भुनाने में लगी
भोपाल
मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की 13 दिन तक रही भारत जोड़ो यात्रा को पूरे प्रदेश में भुनाने के प्लान पर कांग्रेस ने काम करना शुरू कर दिया है। इसके तहत अब प्रदेश भर में कांग्रेस इस यात्रा को लेकर जनता का आभार मानने के साथ ही राहुल गांधी और कमलनाथ का संदेश पहुंचाने की कवायद की जा रही है।
हालांकि फिलहाल यह आभार कार्यक्रम जनता के बीच में जाकर नहीं किया जाएगा, बल्कि पत्रकारों से माध्यम से कांग्रेस इसे करना चाह रही है। इसके चलते ही कांग्रेस ने एक साथ अपने सभी नेताओं को सोमवार को सभी संभाग मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी तय कर दिया है कि कौन नेता कहां पर पत्रकार वार्ता करेगा।
इंदौर में जहां सज्जन सिंह वर्मा पत्रकार वर्ता करेंगे। वहीं भोपाल में सुरेश पचौरी, उज्जैन में विधायक महेश परमार, जबलपुर में तरुण भनोत, ग्वालियर में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह , सागर में पीसी शर्मा, रीवा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, खंडवा में बाला बच्चन, नर्मदापुरम में लखन घनघोरिया को पत्रकार वार्ता करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके साथ एक-एक प्रदेश प्रवक्ता को भी जिम्मेदारी दी गई है।