September 25, 2024

न्यू ईयर से पहले बोनस शेयर गिफ्ट कर रही हैं ये 4 कंपनियां, इसी सप्ताह रिकॉर्ड डेट

0

 नई दिल्ली 

पोजीशनल निवेशकों को लॉन्ग टर्म में बोनस, डिविडेंड आदि का भी फायदा मिलता है। स्टॉक मार्केट (Stock Market) में अलग-अलग कंपनियां अलग-अलग समय पर बोनस आदि का ऐलान करती हैं। लेकिन इस सप्ताह कई ऐसी कंपनियां हैं जिन पर नजर बनाए रखने की जरूरत है। इन सभी कंपनियों ने बोनस शेयर (Bonus Share) के लिए रिकॉर्ड डेट (Record Date) इसी सप्ताह में तय किया है। यानी न्यू ईयर (New year) से पहले निवेशकों को बोनस का गिफ्ट मिल रहा है। आइए जानते हैं कि कहां कितना बोनस योग्य निवेशकों को मिलेगा। 

1- ग्लोस्टर लिमिटेड की तरफ से कितना दिया जाएगा बोनस? (Gloster Ltd)

कंपनी शेयर मार्केट में योग्य निवेशकों को बोनस का तोहफा देगी। कंपनी रेगुलेटरी को दी जानकारी में कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 1:1 के हिसाब से बोनस शेयर दिया जाएगा। बता दें कि पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 71.99 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। वहीं, साल 2022 में अबतक कंपनी के शेयर का भाव 62.39 प्रतिशत तक बढ़ा है। 

ग्लोस्टर लिमिटेड – बोनस शेयर रिकॉर्ड डेट – 17 दिसंबर 2022
ग्लोस्टर लिमिटेड – बोनस शेयर एक्स- बोनस डेट 16 दिसंबर 2022

1 शेयर पर 9 बोनस शेयर, फिर 10 टुकड़ों में बंट जाएगा यह स्टॉक

2- स्टार हाउसिंग फाइनेंस बोनस शेयर 

कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस के रूप में दिया जाएगा। बता दें, बीते एक साल में कंपनी के शेयरों में 152.15 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, साल 2022 में अबतक निवेशकों को स्टार हाउसिंग फाइनेंस की तरफ से 149 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों को मिला है। 

स्टार हाउसिंग फाइनेंस- बोनस शेयर रिकॉर्ड डेट – 16 दिसंबर 2022
स्टार हाउसिंग फाइनेंस – बोनस शेयर एक्स-बोनस डेट – 16 दिसंबर 2022 

3- सीएल एडुकेट बोनस शेयर रिकॉर्ड डेट 

रेगुलेटरी को दी जानकारी में कंपनी ने कहा है कि हर एक शेयर पर 1 शेयर बोनस के रूप में निवेशकों को दिया जाएगा। कंपनी ने इस बोनस इश्यू का रिकॉर्ड डेट इसी सप्ताह है। बता दें कि पिछला एक साल निवेशकों के लिए अच्छा रहा है। इस दौरान सीएल एडुकेट ने पोजीशनल निवेशकों को 29.84 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, साल 2022 में अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 34.42 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 

सीएल एडुकेट- बोनस शेयर रिकॉर्ड डेट – 16 दिसंबर 2022 
सीएल एडुकेट- बोनस शेयर एक्स बोनस डेट – 16 दिसंबर 2022  

4- 1 शेयर पर 9 बोनस शेयर दे रही है ये कंपनी 

अल्टस्टोन टेक्सटाइल इंडिया की तरफ से योग्य निवेशकों को 1 शेयर पर 9 बोनस शेयर दिया जाएगा। बता दें कि कंपनी के शेयरों की कीमतों में इस साल अबतक 34.42 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। 

अल्स्टोन टेक्सटाइल इंडिया – बोनस शेयर रिकॉर्ड डेट – 14 दिसंबर 2022 
अल्स्टोन टेक्साटाइल इंडिया – एक्स बोनस डेट – 14 दिसंबर 2022  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *