लखनऊ-गाजियाबाद की हवा बहुत खराब, मेरठ-बागपत की भी जहरीली, जानें आपके शहर में हाल; चेक करें एक्य
लखनऊ-गाजियाबाद
लखनऊ, नोएडा, कानपुर की तरह ही यूपी के अन्य प्रमुख शहरों आगरा, मेरठ, बागपत, गोरखपुर, प्रयागराज, बरेली, वाराणसी, मुरादाबाद और गाजियाबाद में भी वायु प्रदूषण खराब स्थिति में पाया गया है। यूपी में ठंड बढ़ने के साथ हवा की सेहत भी बिगड़ गई है। यूपी के कई शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से अधिक है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड प्रयागराज की हवा की गुणवत्ता खतरनाक हुई है। हालांकि कल के मुकाबले आज यानी 13 दिसंबर को थोड़ा सुधार हुआ है।
यूपी की राजधानी लखनऊ के एक केंद्र पर हवा की गुणवत्ता 210 एक्यूआई दर्ज किया गया। गाजियाबाद के वसुंधरा केंद्र पर हवा की गुणवत्ता 202 एक्यूआई है। मेरठ में 180 एक्यूआई, मुजफ्फर नगर में 155 और ग्रेटर नोएडा की 198 एक्यूआई है। बढ़ती ठंड के साथ-साथ कोहरे और स्मॉग में भी तेजी आई है। वहीं हवा कम गति से चलने के कारण भी स्मॉग बढ़ रहा है।