इंग्लैंड के खिलाफ क्यों मुल्तान टेस्ट हारा पाकिस्तान, कप्तान बाबर आजम ने बताई असली वजह
नई दिल्ली
इंग्लैंड के हाथों दूसरा टेस्ट और तीन मैचों की सीरीज गंवाने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने स्वीकार किया कि उनके खिलाड़ी एक यूनिट के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। मुल्तान टेस्ट चौथे दिन खत्म हो गया। पाकिस्तान को 355 रनों का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में टीम 328 रनों पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की टीम पहली पारी में महज 202 रन बना पाई थी और यह पाकिस्तान की हार का एक बड़ा कारण थी। कप्तान बाबर आजम को इसके अलावा अपने चोटिल तेज गेंदबाजों की कमी भी काफी खली।
बाबर ने दूसरे टेस्ट में 26 रन से मिली हार के बाद कहा, 'हमें जीतने के कई मौके मिले लेकिन हम एक टीम के रूप में उन्हें भुना नहीं सके। हमें चौथे दिन भी मौका मिला था लेकिन हम फिनिशिंग तक नहीं ले जा पाए।' उन्होंने कहा, 'हमारे अहम गेंदबाज फिट नहीं थे जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा लेकिन यह कोई बहाना नहीं है। मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में हम अच्छा नहीं खेल पाए।'
पाकिस्तान के टॉप तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोट के कारण सीरीज से बाहर हैं, जबकि तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पहले टेस्ट के दौरान जांघ की मांसपेशी में खिंचाव के कारण बाहर हो गए। नसीम शाह भी कंधे में चोट के कारण बाहर हैं। सीरीज का आखिरी मैच अब 17 दिसंबर से कराची नैशनल स्टेडियम में खेला जाना है। पाकिस्तान पहले ही 0-2 से पिछड़कर सीरीज गंवा चुका है।