November 26, 2024

IND vs BAN : 12 साल बाद टीम इंडिया की जर्सी मिलने पर खिल उठा जयदेव उनादकट का चेहरा, पत्नी ने शेयर की तस्वीरें

0

नई दिल्ली  
बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले बीसीसीआई ने भारतीय टीम में तीन बदलाव किए। कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे की चोट के कारण बंगलादेश के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं और उनकी गैरमौजूदगी में लोकेश राहुल टीम की कमान संभालेंगे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी भारतीय टीम में शामिल किया गया जिन्होंने 12 साल पहले अपने करियर का इकलौता टेस्ट मैच खेला था। 

शाह ने यह भी बताया कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा क्रमशः कंधे और घुटने की चोट से पूरी तरह न उभर पाने के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।  तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और नए खिलाड़ी सौरभ कुमार को चोटिल मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा की जगह टीम में शामिल किया गया है। उनादकट भारतीय टीम में वापसी से खुश हैं। जयदेव ने भारत के लिए एकमात्र टेस्ट 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला था।

पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन ना करने के कारण और फिर नजरअंदाज किए जाने के कारण जयदेव उनादकट को मौका नहीं मिला। हालांकि जयदेव ने उम्मीद नहीं छोड़ी थी और उनको 12 साल अब टीम में शामिल किया गया है।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम: लोकेश राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शारदुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed