प्रदेश में मतदाता सूचि में अपडेशन के 27 लाख से अधिक आवेदन आए
भोपाल
मध्यप्रदेश में वोटर लिस्ट के अपडेशन का काम चल रहा है। 8 दिसंबर तक आवेदन लिए गए और अब उनकी जांच की जा रही है। राजधानी में नाम जोड़ने-घटाने और करेक्शन के लिए एक लाख 10 हजार से ज्यादा आवेदन आए, तो प्रदेशभर में यह आंकड़ा 27 लाख के पार है। जांच के बाद 5 जनवरी को फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी।
प्रदेश में 9 नवंबर से वोटर लिस्ट अपडेट करने का काम शुरू हुआ था, जो 30 दिन तक चला। इस दौरान वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने-हटाने या करेक्शन के लिए लोगों ने आवेदन किए। पहली बार 17 वर्ष से ज्यादा उम्र के युवाओं के भी आवेदन लिए गए, ताकि 18 वर्ष उम्र होते ही उनके नाम भी जोड़ लिए गए।
प्रदेश में इतने आवेदन आए
नाम जोड़ने के लिए फार्म-6 के 17 लाख 40 हजार 918, नाम हटाने के लिए फार्म-7 के 4 लाख 56 हजार 511 और करेक्शन के लिए फार्म-8 के 5 लाख 10 हजार 698 आवेदन मिले।
इसी तरह राजधानी भोपाल में कुल 1 लाख 10 हजार 433 आवेदन मिले। इनमें फार्म-6 के 58 हजार 646, फार्म-7 के 15 हजार 239 और फार्म-8 के 36 हजार 537 आवेदन शामिल हैं।
अब यह चल रही प्रोसेस
26 दिसंबर 2022 तक प्राप्त हुए आवेदनों का निराकरण होगा।
5 जनवरी 2023 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।