भाजपा सांसद ने की मांग-वरिष्ठ नागरिकों को फिर से मिले रेलवे टिकट पर 40% छूट
नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद कैलाश सोनी ने मंगलवार को अपनी ही सरकार से रेलवे किराए में उस रियायत को बहाल करने की मांग की है जो कोरोना महामारी से पहले वरिष्ठ नागरिकों को दी जाती थी। राज्यसभा में सोनी ने कहा कि सभी वरिष्ठ नागरिकों को 40 प्रतिशत की रियायत दी गई थी जिसे कोरोना महामारी के दौरान रोक दिया गया था। सोनी ने कहा, "इसके कारण देश भर में वरिष्ठ नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। मैं इस महत्वपूर्ण विषय पर सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं ताकि वरिष्ठ नागरिक पहले की तरह सुविधाओं का लाभ उठा सकें।"
वहीं, भाजपा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने मांग की कि रेल मंत्रालय विशाखापत्तनम और उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण शहरों जैसे वाराणसी, गोरखपुर और लखनऊ के बीच सीधी ट्रेनों की सुविधा प्रदान करे।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के दो लाख से अधिक लोगों ने विशाखापत्तनम को अपना स्थायी घर बना लिया है। आंध्र प्रदेश से भी लाखों लोग उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर तीर्थ के लिए जाते हैं। उन्होंने कहा, "विशाखापत्तनम से वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर और लखनऊ के बीच ट्रेन कनेक्टिविटी पर गंभीरता से विचार करने आवश्यकता है। दुर्भाग्य से विशाखापत्तनम से इन शहरों के लिए एक भी ट्रेन नहीं है। पांच साल पहले विशाखापत्तनम से वाराणसी के लिए एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन इसे कभी लागू नहीं किया गया।"
उन्होंने कहा कि साप्ताह में दो दिन चलने वाली संबलपुर-वाराणसी एक्सप्रेस को विशाखापत्तनम तक विस्तारित करने का अनुरोध रेलवे बोर्ड के पास लंबित है। राव ने कहा, "मैं रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड से आग्रह करता हूं कि एसबीपी-बीएसबी एक्सप्रेस को तुरंत विशाखापत्तनम तक बढ़ाया जाए और उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों को जोड़ने के लिए नई ट्रेनों को शुरू करने की मंजूरी दी जाए।" भाजपा सदस्य इरन्ना कदादी ने बेलगाम से मुंबई और हैदराबाद के लिए रोजाना रेल संपर्क के लिए अनुरोध किया।