November 29, 2024

16 दिसंबर तकऑनलाइन जुड़ेंगे वोटर लिस्ट में नाम

0

भोपाल

राजधानी में विधानसभा चुनाव की वोटरलिस्ट के पुनरीक्षण के लिए 8 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया गया था। इसके बाद भी यदि कोई आवेदक अपने नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाना, कटवाना या पता परिवर्तन कराना चाह रहे हैं, तो वे 16 दिसंबर तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने पर 5 जनवरी, 2023 को प्रकाशित होने वाली वोटर लिस्ट में इसे शामिल किया जा सकता है।  वहीं, जिले में चलाए गए विशेष अभियान में बीते एक महीने में करीब 1 लाख 10433 नए आवेदन आए हैं। इसकी फीडिंग का काम जारी है।  उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि 8 दिसंबर तक नए मतदाता जोड़ने के लिए जिले में हजारों नए आवेदन आए हैं। इसमें आवेदनों ने नाम जोड़ने, नाम काटने और संशोधन के लिए आवेदन आए हैं। भोपाल में कुल 1 लाख 10 हजार 433 आवेदन मिले। इनमें फार्म-6 के 58646, फार्म-7 के 15239 और फार्म-8 के 36537 आवेदन शामिल हैं। 16 दिसंबर तक यह काम होगा, ऐसे में आॅनलाइन आवेदन अब भी किए जा सकते हैं। 26 दिसंबर तक इनका निराकरण करके 5 जनवरी, 2023 को अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *