नगर परिषद बरगवां में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का हुआ शपथ ग्रहण समारोह
बेहतरीन कार्य योजना तैयार कर शहर का करे समुचित विकासः-प्रभारी मंत्री
सिंगरौली
नवगठित नगर परिषद बरगवां के निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह मंत्री मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन एवं श्रम विभाग के मुख्य अतिथ्य में आयोजित हुआ। अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित नगर परिषद बरगवा के नव निर्वाचित पार्षद को अपनी सुभकामना देते हुये प्रभारी मंत्री ने कहा कि शहर का विकास कार्य में आप नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियो की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होगी। नगर के विकास के लिए एक बेहतर कार्य योजना तैयार कर क्रमशः विकास कार्य को गति देने का कार्य करे। उन्होने कहा कि मै अश्वस्त करता हू कि नगर के विकास कार्यो में धन राशि की कमी नही होगी।
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी के द्वारा सिंगरौली जिले के दो नगर परिषदो का गठन करना बड़े सौभाग्य की बात है। नगर परिषद के गठन से दोनो नगर सरई एवं बरगवा का समुचित विकास हो सकेगा। उन्होने मंच पर उपस्थित महिला पार्षदो को संबोधित करते हुये कहा कि आज प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओ को आरंक्षण देकर उन्हे प्रतिनिधित्व करने की जो जिम्मेदारी दी गई है उसका निर्वहन करते हुये नगर विकास में अपना अमूल्य सहायोग प्रदान करे। उन्होने कहा कि आज मुझे बेहद खुशी है कि आप सब ने इस समारोह में आमंत्रित किया जिले का प्रभारी मंत्री होने के नाते विकास कार्य से संबंधित मेरे जो भी कार्य होगे उसमे मै पूरा सहायोग करूगा।
समारोह मे देवसर विधान सभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मान के द्वारा माननीय प्रभारी मंत्री सहित नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित पार्षदो का स्वागत करते हुये नगर परिषद बनाये जाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय प्रभारी मंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। साथ ही बरगवा नगर परिषद एवं सरई नगर परिषद क्षेत्र के विकास कार्यो के संबंध में अपनी मांग रखी गई। वही सिंगरौली विधान सभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस एवं चितरंगी विधानसभा के विधायक श्री अमर सिह के द्वारा अपने उद्बोधन में विकास से संबंधित पहलुओ की ओर माननीय प्रभारी मंत्री जी का ध्यान आकर्षित कराया गया।
उपखण्ड अधिकारी देवसर ने दिलाई शपथः-समारोह के दौरान नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला देवी एवं उपाध्यक्ष रितु अग्रवाल को उपखण्ड अधिकारी देवसर विकास सिंह के द्वारा पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के दौरान नगर निगम सिंगरौली की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, कलेक्टर श्री अरूण कुमार परमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार बर्मा, नगर निगम आयुक्त पवन कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष गिरीश द्विवेदी,जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अजय पाठक,भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बीरेन्द्र गोयल, रामनिवास शाह, वरिष्ट समाजसेवी विनोद चौबे, रमापति जयसवाल, सरोज साह, प्यारे लाल चतुर्वेदी, पूनम गुप्ता, राजेन्द्र सिंह,प्रणव वैश्य, प्रवेन्द्र धर द्विवेदी, सारदा शर्मा, राजेश पाठक, लखपति वैश्य, बिक्रम सिंह चंदेल, राजेन्द्र सिंह पाल, विनोद शुक्ला, संजय दुबे, आदि उपस्थित रहे।