प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्या. पृथ्वीपुर में लगाया गया शिक्षा शिविर
सहकारी प्रशिक्षण केंद्र नौगांव द्वारा आयोजित किया गया शिक्षा शिविर
पृथ्वीपुर
आज सहकारी प्रशिक्षण केंद्र नौगांव द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित पृथ्वीपुर में एक दिवसीय शिक्षा शिविर लगाया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक तरीके से किया गया जिसमें मुख्य नगरपालिका अध्यक्षा व शाखा प्रबंधक,सहकारी प्रशिक्षक व समिति प्रबंधक ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती को रोरी का तिलक लगाकर फूल मालाएं अर्पित की व दीप प्रज्वलित किया, इसके बाद कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथिगणों का समिति प्रबंधक अखण्ड खरे ने नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती नीलू केशव खटीक व सहकारी केंद्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक संजय अग्निहोत्री व सहकारी प्रशिक्षक एचके. राय को तिलक लगाकर व फूल मालाएं पहनाकर स्वागत वंदन किया।
इसके बाद सहकारी प्रशिक्षण केंद्र नौगांव से आए हुए सहकारी प्रशिक्षक हृदेश कुमार राय ने समिति के कृषक सदस्यों एवं पदाधिकारियों को एक दिवसीय शिक्षा शिविर के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि यह शिक्षा शिविर मप्र राज्य संघ भोपाल के प्रबंध संचालक महोदय एवं महाप्रबंधक महोदय के निर्देशन पर सहकारी प्रशिक्षण केंद्र नौगांव द्वारा यह शिक्षा शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें आज शिविर के माध्यम से श्रीराय ने कृषक सदस्यों को सहकारिता का अर्थ,आम सभा की जानकारी, सहकारी ऋण एवं वसूली का महत्व सहित कर्त्तव्य, मीटिंग एवं उद्देश्यों को शिक्षा शिविर के माध्यम से जानकारी दी साथ बताया कि आगामी दिनों में सहकारी समितियों में कृषक सदस्यो को सलाहकार बनाया जाएगा जिसमें सहकारिता मंत्री अरविन्द सिंह भदौरिया जी ने अपनी सैद्धांतिक सहमति देदी है जल्द ही विभागीय अधिकारियों ने सहकारी अधिनियम की धारा 58 और 49 में संशोधन के लिए विधेयक का प्रारूप तैयार करके विधि एवं विधाई विभाग को भेज दिया गया है जल्द ही इस पर मुहर लग सकती है।
वही सहकारी केन्द्रीय बैंक से पधारे शाखा प्रबंधक श्री संजय अग्निहोत्री जी ने कृषक सदस्यों को ऋण वसूली से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि कृषक सदस्यों को मियादी ऋण,अल्प कालीन ऋण,वाहन ऋण, केसीसी ऋण, पशुपालन ऋण सहित कई विषयों पर विषय वार बिस्तार से क्षेत्रीय भाषा में जानकारी दी साथ ही समय पर ऋण चुकाने के फायदे गिनाए।
वही नगर पालिका अध्यक्षा नीलू केशव खटीक ने बताया कि नगरपालिका के माध्यम से भी गरीब बेरोजगार युवाओं के लिए शासन द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है जिसका नगरवासी बड़ी संख्या लाभ उठाएं।
वही सहकारी प्रशिक्षक एचके. राय ने बताया कि यह शिक्षा शिविर सहकारी संस्थाए उपायुक्त सहायक आयुक्त एसपी. कौशिक जी एवं प्रधान कार्यालय टीकमगढ़ मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश रायकवार जी के विशेष सहयोग यह शिक्षा शिविर निवाड़ी जिले में चलाए जा रहे हैं जिसमें दोनो ही अधिकारीयों का भरपूर सहयोग मिल रहा है, जिसमें आज पृथ्वीपुर में शिक्षा शिविर लगाया गया जिसमें समिति के प्रबंधक सहित समस्त स्टाफ परिषद सदस्यों का भरपूर सहयोग मिला,
आज के इस शिविर में अपनी उपस्थिति के साथ मौजूद रहे सहकारी केंद्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक संजय अग्निहोत्री, सहकारी प्रशिक्षण केंद्र नौगांव के सहकारी प्रशिक्षक हृदेश कुमार राय, नगरपालिका अध्यक्षा नीलू केशव खटीक, समिति प्रबंधक अखण्ड खरे, जेर समिति प्रबंधक सियाराम चतुर्वेदी, विक्रेता विशाल वाजपेई, विक्रेता कैलाश यादव, भृत्य श्याम सुन्दर सेन सहित समिति के कृषक सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे व कार्यक्रम का समापन किया गया।