दबाब डालकर CM helpline की शिकायत बंद कराने पर थाना प्रभारी हुआ निलंबित
नरसिंहपुर
कोतवाली थाना नरसिंहपुर में तैनाती के दौरान एक मामले में सीएम हेल्प लाइन की एक शिकायत को जबरन बंद कराने के मामले में वर्तमान गोटेगांव में पदस्थ थाना प्रभारी अमित दांणी को निलंबित कर दिया गया है। उनके निलंबन के संबंध में पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने आदेश जारी किए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि निलंबित अधिकारी के खिलाफ एक मामले में सीमए हेल्पलाइन की शिकायत को जबरन बंद कराने की जांच चल रही थी। वहीं इस मामले में उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा भी नरसिंहपुर पुलिस से जवाब मांगे गए हैं, जिसके बाद यह कार्रवाई एसपी की है।
यह है मामलाः बताया जाता है कि नरसिंहपुर निवासी अभिषेक राय ने जबलपुर उच्च न्यायालय में याचिका दायर किया कि राधेश्याम व राकेश का फर्जीवाड़ा उजागर करने तथा उनसे आवास योजना के लिए अवैध लाभ लेने के मामले में कलेक्टर को शिकायत की थी। इस मामले में सीईओ ने दोनों के खिलाफ रिकवरी भी निकाली थी। इस बात से क्षुब्ध होकर दोनों ने अभिषेक के खिलाफ दो झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा दी। याचिकाकर्ता 30 मई 2022 को एक मामले में रिपोर्ट लिखाने पुलिस थाने भी गया था, लेकिन उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई थी। याचिकाकर्ता ने सीएम हेल्पलाइन में नरसिंहपुर पुलिस की कार्यप्रणाली की शिकायत की थी। आरोप है कि तत्कालीन थाना प्रभारी अमित कुमार दाणी ने अवैधानिक तरीके से अपने पद का दुरुपयोग करते हुए याचिकाकर्ता का मोबाइल जब्त किया और खुद अभिषेक के नाम से उसके ही मोबाइल से सीएम हेल्पलाइन में फोन कर शिकायत बंद करवा दी। उच्च न्यायालय के न्यायाधीश विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक को व्यक्तिगत हलफनामे पर पूरे प्रकरण में स्पष्टीकरण पेश करने के निर्देश दिए हैं। मामले पर अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होगी।