September 29, 2024

सायबर क्राईम धार एवं थाना मांडव पुलिस की बडी कार्यवाही

0

थाना मांडव क्षेत्रांतर्गत ग्राम बंधाव के जंगलों चल रहे अवैध सट्टे के संचालन पर दी दबिश
03 सटोरियों को किया मौके से किया गिरफ्तार
धार

धार जिलें में अवैध सट्टा/जुआ के व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला धार श्री आदित्य प्रताप सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार व उप पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय) सुश्री निलेश्वरी डावर के नेतृत्व में सायबर क्राईम धार प्रभारी त्रिलोक सिंह बैस व थाना इंचार्ज मांडव उनि प्रकाश शाही को उचित कार्यवाही हेतु लगाया गया था। इसी तारतम्य में कल दिनांक 14.12.2022 को सायबर क्राईम ब्रांच प्रभारी त्रिलोक सिंह बैस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना मांडव अंतर्गत ग्राम बंधाव के जंगलों में काफी संख्या में लोग इकट्ठा होकर अवैध रूप से हार जीत का सट्टे का व्यापार कर रहे है। मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ थाना इंचार्ज मांडव उनि प्रकाश शाही को सूचना से अवगत कराया गया।

सायबर क्राईम धार टीम एवं थाना मांडव पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए ग्राम बंधाव के पगडंडी रास्ते होते हुए जंगल पहुचे, जहा से देखने पर कई मोटर सायकले व व्यक्तियों का झुंड दिखा। पुलिस टीम को दूर से ही देखकर सटोरियों ने दौड़ लगा दी। पुलिस टीम द्वारा 03 आरोपियों को घेराबंदी कर पकडा, कई सटोरी जंगल की ओर भागने में सफल हुए। पकडे गए 03 आरोपियो के नाम पता निम्नांनुसार है-
1. नानसिंह पिता मदन भील उम्र 37 साल निवासी ग्राम गुगली थाना नालछा जिला धार
2. मांगीलाल पिता किशोर भील उम्र 35 साल निवासी ग्राम बंधाव थाना मांडव जिला धार
3. शैलेन्द्र पिता गुलाबसिंह भीलाला उम्र 35 साल निवासी ग्राम धेगदा थाना धरमपुरी जिला धार
पकडे़ गए 03 आरोपियो के कब्जे से काफी मात्रा में हस्तलिखित सट्टा अंक लिखी पर्चीया, पेन, कार्बन, 02 मोबाईल, नगद 5,510/- रू. व घटना स्थल से 11 मोटर सायकलें को मांडव पुलिस द्वारा विधिवत जप्त किया गया एवं थाना मांडव में 03 आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 148/2022 धारा 4(क) धूत अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपियों को पकड़ने में सायबर क्राईम प्रभारी त्रिलोक सिंह बैस, सउनि रामसिंह गौर, प्रआर. गुलसिंह अलावा, आर. बलराम, आर. राहुल, आर. संग्राम व थाना मांडव इंचार्ज उनि प्रकाश शाही, सउनि त्रिलोक बौरासी, सउनि संजय जगताप, प्रआर. इंदरसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed