September 23, 2024

स्टूडेंट अपना रोल मॉडल तय कर जीवन में आगे बढ़ें:डॉ. रवींद्रनाथ

0

भिलाई

भिलाई इस्पात संयंत्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 10 का प्री एनुअल डे समारोह बुधवार 14 दिसंबर की दोपहर में शाला प्रांगण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ एम रवींद्रनाथ सीएमओ प्रभारी बीएसपी जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर 9 तथा विशेष अतिथि डॉ उदय कुमार एडिशनल सीएमओ थे।

बच्चों ने अतिथियों का स्वागत टीका लगाकर तथा बैज लगाकर किया। स्काउट के बच्चों ने कदमताल करते हुए अतिथियों को ससम्मान समारोह स्थल की आसंदी तक पहुंचाया। सरस्वती वंदना और पूजा के पश्चात कर कार्यक्रम की शुरूआत हुई।स्वागत भाषण पीटीए प्रेसिडेंट कृष्णानंद राय ने दिया। स्कूल का प्रगति पत्रक प्रिंसिपल सुमिता सरकार ने प्रस्तुत करते हुए बताया कि स्टूडेंट सभी क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान अतिथियों ने शैक्षणिक, सांस्कृतिक और विभिन्न गतिविधियों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में पंजाब का भांगड़ा, बंगाल का नृत्य और छत्तीसगढ़ का राउत नाचा छाया रहा, जिसने पूरे बच्चों में उत्साह भर दिया। कोविड-के दौरान बच्चों को मोबाइल और सोशल मीडिया की जो लत लग गई थी उसके दुष्परिणाम और उससे बाहर निकलने के तरीके पर प्रस्तुत नृत्य नाटिका काफी सराही गई। मुख्य अतिथि एम रवींद्रनाथ सीएमओ इंचार्ज ने अपने संबोधन में बच्चों को अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए पूरी शक्ति लगा देने को प्रेरित किया। स्टूडेंट से उन्होंने रोल मॉडल तय कर जीवन में आगे बढ?े और रूल फॉलोअर्स बनने की सीख दी। धन्यवाद ज्ञापन सविता तिवारी ने किया।कार्यक्रम का संचालन आकर्षक ढंग से मेत्री सूत्रधार और जया घोष ने किया। इस अवसर पर स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण और पीटीए के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *