September 23, 2024

18 दिव्यांगों को मिले जयपुर पैर

0

रायपुर

श्री विनय मित्र मण्डल रायपुर द्वारा संचालित भगवान महावीर सेवा सदन जयपुर पैर के स्थायी वर्कशॉप में महावीर इंटरनेशनल त्रिशला महिला शाखा के सौजन्य से 18 दिव्यांगजनों को नि:शुल्क जयपुर पैर प्रदान किए गए। संस्था की प्रमुख इंदु लोढ़ा व कुसुम श्रीश्रीमाल ने बताया कि संस्था द्वारा लगभग 200 से ज्यादा दिव्यांगजनों को समय-समय पर कार्यक्रम के माध्यम से जयपुर पैरों का वितरण किया गया है और यह आगे भी जारी रहेगा।
संस्था के अध्यक्ष महावीर मालू ने जानकारी दी कि 35 वर्षों से संचालित वर्कशॉप एवं शिविरों के माध्यम से लगभग 20 हजार से अधिक पैरों का निर्माण एवं वितरण किया गया है। यहां दिव्यांगों के लिए और उनके सहयोगियों के लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था भी नि:शुल्क की जाती है। आज लाभान्वित होने वालों में क्रमश: सुरीतराम वर्मा (60 वर्ष) तखतपुर, रामभद्र शर्मा (46 वर्ष) पंडरिया, सरस्वती बाई ठाकुर (60 वर्ष) भिलाई, तीजराम गेन्द्रे (5 वर्ष) रायपुर, बिमला छुरा (32 वर्ष) रायपुर, अम्बुज यादव (21 वर्ष) सीधी-मध्यप्रदेश, लोकेश कुमार साहू (33 वर्ष) गरियाबंद, कु. उषा खरे (35 वर्ष)सुपेला भिलाई, रामनाथ सिन्हा (35 वर्ष) अहिवारा, शिवचरण साहनी (52 वर्ष) भिलाई, घसनीन बाई (55 वर्ष) खल्लारी, युगेश ध्रुव (45 वर्ष) धमतरी, दीपक धीवर (28 वर्ष) धरसींवा, शत्रुघन साहू (32 वर्ष) बिलाईगढ़, शकुंतला नेताम (36 वर्ष) कांकेर, रजेश अजगले (39 वर्ष) बिलाईगढ़, अर्जुन गोड़ (18 वर्ष) बलौदाबाजार और राजेश यादव (30 वर्ष) बलौदाबाजार सम्मिलित थे।

कार्यक्रम में अपेक्स सेक्रेटरी कुसुम श्रीश्रीमाल, चेयरपरसन इंदु लोढ़ा, श्रीविनय मित्र मण्डल के अध्यक्ष महावीर मालू, पूर्व अध्यक्ष खेमराज बैद, शीला श्रीश्रीमाल, लीला श्रीश्रीमाल, शोभा श्रीश्रीमाल, रंजका श्रीश्रीमाल, सुनंदा श्रीश्रीमाल, राजश्री श्रीश्रीमाल, साक्षी श्रीश्रीमाल, सुरेखा, उर्मिला बरलोटा एवं महावीर इंटरनेशनल मेन शाखा के अध्यक्ष प्रकाश गोला, कोषाध्यक्ष पीयूष डागा एवं अपेक्स गवर्निंग कौंसिल के सदस्य रमेश कोठारी विशेष रूप से उपस्थित थे। जयपुर पैरों का निर्माण अब्दुल वहीर कुरैशी ने किया। कार्यक्रम का संचालन इंदु लोढ़ा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed