September 29, 2024

उमरिया(मोहगाँव) और बनियातारा (मंडला) के बीच क्रिकेट मैच प्रारंभ

0

शुरुआती प्रथम मैंच 56 रन से जीतकर बनियातारा (मंडला) टीम एवं दुसरा मैंच नन्ही मोहगाँव( मंडला) टीम 5 विकेट से   जीतने का परचम लहराया।

जबलपुर

सिंगारपुर  जिले के जनपद पंचायत मोहगाँव अंतर्गत ग्राम पंचायत कौआडोंगरी के पोषक ग्राम खैरी रैयत सकरी में आज 15 दिसम्बर 2022 दिन गुरूवार को क्षेत्रीय टेनिस बाॅल  क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत सदस्य पति शालिक राम तुमराची,अतिथि एसडीओ राहुल कुमार मंडरहा, उपयंत्री कंचन सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत कौआ डोंगरी उपसरपंच धीरज उइके, ग्राम पटेल भगत सिंह धुर्वे, वरिष्ठ पदम दास बैरागी, क्षेत्रीय टेनिस बाॅल क्रिकेट मैच अध्यक्ष एवं पंच धरम सिंह मरावी, उपाध्यक्ष बसंत छुरे, कोषाध्यक्ष सेवकराम वरकडे, सचिव यसवंत कुमार बैरागी, सह सचिव देवी सिंह वरकडे, ज्ञान वरकडे, मैंच संरक्षण शिव नारायण बैरागी, समाज सेवी हीरा सिंह उइके सहित क्षेत्रीय नागरिकगण भारी संख्या में उपस्थित होकर मैंच का आनंद उठाये। मैंच में बनियातारा टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी प्रारंभ से ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए रनों की बौछार चौका और छक्कों से कर दिया। बनियातारा(मंडला) टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए जिसमें बनियातारा टीम से सबसे ज्यादा रंजीत ने 42 रन बनाकर महत्व पूर्ण योगदान दिया। कुलदीप ने भी विस्फोटक पारी खेलते हुए 12 बॉल में 32 रन की पारी खेली। वही उमरिया(मोहगाँव) टीम की ओर से अंकित, सचिन और शिव ने एक-एक विकेट हासिल किए इसके जवाब में उमरिया टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में  8 विकेट खोकर मात्र 64 रन ही बना सकी। टीम की ओर से सबसे ज्यादा शिव ने 21 रन का योगदान दिया। इस तरह से शुरुआती क्रिकेट मैंच में बनियातारा ने 56 रन से मैच को जीत लिया।

शुरुआती दुसरा मैंच बिलगढा और नन्ही मोहगांव के बीच

नन्ही मोहगाँव (मंडला) टीम टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम बिलगढा ने निर्धारित 10 ओवरों में अपने 8 विकेट के नुकसान पर कुल 69 रन का स्कोर बनाए सबसे ज्यादा कमलेश ने 24 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। नन्ही मोहगांव की ओर से सबसे ज्यादा चार विकेट जितेंद्र ने लिया इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम नन्ही मोहगांव अपने 5 विकेट खोकर 5 ओवर शेष रहते 70 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया नन्ही मोहगांव टीम से सबसे ज्यादा दुर्गेश ने 42 रन बनाए। इस तरह 5 विकेट से नन्ही मोहगांव की टीम ने इस मैच को आसानी से जीत हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *