November 28, 2024

मार्च तक 2 लाख 15 हजार घरों में नल से जल उपलब्ध करायें – कलेक्टर

0

   रीवा
 कलेक्ट्रेट मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन से स्वीकृत समूह नल जल योजनाओं की टंकियों का निर्माण समय सीमा में पूरा करें। हमें हर हाल में मार्च तक 2 लाख 15 हजार घरों में नल से जल उपलब्ध कराना है। स्वीकृत निर्माण कार्य तेजी से पूरा करायें। जिन गांव में पाइप लाइन बिछा दी गयी है वहां पैदल चलकर पाइप लाइन का सर्वे करें। इसमें पानी की आपूर्ति का परीक्षण करके लीकेज मिलने पर तत्काल ठीक करायें। नल जल योजनाओं के निर्माण में देरी करने वाली एजेंसियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करें।

    बैठक में कलेक्टर ने कहा कि टंकियों के निर्माण में 18 स्थलों में कठिनाई आ रही है। इनका पूरा विवरण तहसीलवार तैयार कर सूची प्रस्तुत करें। टंकी निर्माण के लिए आवश्यक जमीन उपलब्ध करायी जायेगी। कार्यपालन यंत्री विद्युत मंडल नल जल योजनाओं में बिजली कनेक्शन के 80 प्रस्तावों में तत्काल कार्यवाही करें। इस संबंध में समस्त कार्यवाहियां सुनिश्चित करके 20 दिसंबर तक प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। इसी तरह 23 नल जल योजनाओं में बिजली कनेक्शन के लिए डिमांड नोट तत्काल प्रस्तुत करें। कार्यपालन यंत्री पीएचई नल जल योजनाओं के लिए आवश्यक पाइप की आपूर्ति सुनिश्चित करें। बैठक में कार्यपालन यंत्री पीएचई शरद सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 45 टंकियों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। कंदैला समूह नल जल योजना से 52 गांव में नल से पानी की आपूर्ति की जा रही है। मार्च तक सभी 109 गांव में परियोजना का कार्य पूरा हो जायेगा। बैठक में कार्यपालन यंत्री मैकेनिकल पंकज राव गोरखेड़े, कार्यपालन यंत्री एसके द्विवेदी, तथा निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *