गोविंदगढ़ विद्यालय में आयोजित किया गया स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम
रीवा
भारत सरकार के केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत संचालित क्षेत्र प्रचार इकाई द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर परिसर अध्यक्ष श्री अभिषेक सिंह ने किया। इस अवसर पर नगर परिसर अध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छता हम सबका प्राथमिक उद्देश्य है हर व्यक्ति अपने घर, कार्यालय, परिसर और सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई पर ध्यान रखें। सबके सहयोग से ही स्वच्छ नगर, स्वच्छ प्रदेश, स्वच्छ देश का सपना पूरा होगा। जब घर और नगर में साफ-सफाई रहेगी तो हम सब भी स्वस्थ्य रहेंगे।
जागरूकता कार्यक्रम में गीत रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें स्वच्छता तथा एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर विद्यालय की छात्राओं ने रंगोली एवं चित्र बनायें। रंगोली प्रतियोगिता में मुस्कान बानो को प्रथम, काजल पटेल को द्वितीय तथा प्रियांशी वर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। पोस्टर प्रतियोगिता में सुनेना मिश्रा को प्रथम, सुहानी यादव को द्वितीय तथा दीक्षा सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतिभागी छात्राओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये गये। समारोह के बाद नगर में छात्राओं ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली कार्यक्रम में प्राचार्य श्री सुरेन्द्रमणि पाण्डेय, नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमंत त्रिपाठी, समाजसेवी मीनाक्षी सिंह, प्रतिभा सिंह, तपस्वी खान तथा बड़ी संख्या में छात्राएं शामिल हुई।